x
खेलवर्ल्ड कप 2023

Wolrd Cup 2023 : इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार,एंजेलो मैथ्यूज हुए ‘Time Out’


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 38वें मुकाबले में श्रीलंका के अनुभवी बैटर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बांग्लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ इस अनोखे तरीके से आउट दिया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई बैटर टाइमआउट के जरिए पवेलियन लौटा है.श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टाइम आउट दिया गया.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश ने विकेट गिरने के बाद ग्राउंड पर आने में देरी करने पर मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की जिसके बाद अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दिया. मैथ्यूज को टूटे हुए हेलमेट के कारण मैदान पर आने में देरी हुई थी. बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. मैथ्यूज एक भी गेंद नहीं खेले और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. जैसे ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम को नए हेलमेट के लिए कहा वैसे ही शाकिब और बांग्लादेश टीम ने “टाइम आउट” आउट की अपील की और अंपायरों ने अपील को मान लिया.

गलत हेलमेट लेकर पहुंचे मैथ्यूज

मैथ्यूज को 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये. जिसके बाद उनको अपने हेलमेट को लेकर दिक्कत हुई. जिसके बाद मैथ्यूज ने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया. इस देरी को देखते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की. जिसके बाद अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बातचीत के बाद मैथ्यूज को आउट दे दिया.

क्या है टाइम आउट का नियम?

ICC द्वारा बनाये गए नियमों में टाइम आउट भी एक प्रकार का आउट माना जाता है. ICC के 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए आना होता है. गौरतलब है कि इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है. यदि बल्लेबाज क्रीज पर आने पर देरी करता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा अपील किये जाने के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है.

कमेंटेटर्स ने बताया नियम

अगर कमेंटेटर्स के हिसाब से बताएं तो एक नियम बताया गया है। इसके मुताबिक उन्होंने बताया कि बल्लेबाज को दो मिनट का समय मिलता है कि वह क्रीज पर आके स्टांस लेंगे। पर यहां सवाल अंपायर के फैसे पर उठा। दरअसल मैथ्यूज ने आके स्टांस लिया था लेकिन उनके हेलमेट की स्ट्रिप शायद ढीली थी। इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया। फिर भी उन्हें आउट दे दिया गया।

फेंक दिया हेलमेट

बांग्लादेश के अपील करने के बाद मैथ्यूज ने काफी देर अंपायरों से बहस की. लेकिन अंपायर माने नहीं. फिर मैथ्यूज ने बांग्लादेश टीम से बात की लेकिन ये टीम भी नहीं मानी और नियमों के मुताबिक उन्हें आउट दे दिया गया.मैथ्यूज गुस्सा हो कर चले गए और जैसे ही उन्होंने बाउंड्री पार की वैसे ही गुस्से में अपना हेलमेट फेंक दिया. आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी इस तरह की हरकत नहीं कर सकता. यानी वह क्रिकेट के सामन को इस तरह से फेंक, तोड़-फोड़ नहीं कर सकता है. ऐसा करने पर उसे सजा मिलती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. अब देखना होगा कि आईसीसी इसे लेकर क्या कदम उठाता है.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है. मैथ्यूज को अपनी पहली गेंद का सामना करने में दो मिनट से अधिक का समय लगा, जिसके बाद उन्हें आउट दिया गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, पुरुष या महिला, में यह पहली बार था कि किसी बल्लेबाज को “टाइम आउट” नियमों के अनुसार आउट दिया गया है.

Back to top button