x
बिजनेस

HDFC Bank Q3 Results : बैंक का नेट प्रॉफिट 33.54% बढ़कर ₹16,372 करोड़ रहा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC के अगले 3 से 5 साल में 1300 से ज्यादा ब्रांचेस खोली जाएंगी.HDFC बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने इसके बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा,’ पिछले 12 महीनों में HDFC की 908 ब्रांच और पिछली तिमाही यानी Q3FY24 में 146 ब्रांच खोली गई हैं.अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत तक देश में बैंक की कुल 8,091 ब्रांचेस हैं. इसके साथ ही HDFC बैंक ने आज यानी 16 जनवरी को Q3FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.

तीसरी तिमाही में मुनाफा ₹16,372 करोड़ रहा. जबकि, इसे ₹15,693.4 करोड़ रहने का अनुमान था. चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹15,976.1 करोड़ था.HDFC Bank Q3 NII ब्याज से आय यानी NII की बात करें तो यह भी तिमाही आधार पर बढ़ी है. पिछली तिमाही में बैंक का NII ₹27,385.2 करोड़ पर था. दिसंबर तिमाही में यह बढ़कर ₹28,471 करोड़ है. इसे ₹29,079 करोड़ रहने का अनुमान था.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.54% बढ़कर 16,372 करोड़ रुपए रहा.एक साल पहले Q3FY23 में बैंक को 12,259 करोड़ का मुनाफा हुआ था.इसके साथ ही इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 23.9% से बढ़कर 28,470 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22,990 करोड़ रुपए थी। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.3% बढ़कर लगभग 23,650 करोड़ रुपए हो गया.

तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.34% से घटकर 1.26% रही. पिछली तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए ₹31,578 करोड़ था जोकि अब घटकर ₹31.012 करोड़ हो गया है.HDFC Bank Q3 NNPA : नेट एनपीए की बात करें तो यह भी पिछली तिमाही में 0.35% से घटकर 0.31% रही. पिछली तिमाही में बैंक का नेट एनपीए ₹8073 करोड़ था जोकि अब घटकर ₹7664 करोड़ पर आ गई है.दिसंबर तिमाही में बैंक का प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर ₹2,904 करोड़ से बढ़कर ₹4,217 करोड़ पर पहुंच चुका है. सालाना आधार पर एडवांसेज में 62.4% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डिपॉजिट्स में भी सालाना आधार पर 27.7% की बढ़ोतरी दिखी है. HDFC Bank ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए. इसके पहले यह स्टॉक ₹1678 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. इंट्रा-डे में यह स्टॉक ₹1683.65 के स्तर पर पहुंचा.

Back to top button