x
बिजनेस

‘इस’ योजना के तहत आपको हर महीने मिलेगा 3000 रुपये का पेंशन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साथ लेकर चलने वाली नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को बुढ़ापे में सहारा देने और एक तय पेंशन देने के उद्देश्य से 2019 में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की शुरुआत की थी। श्रमिकों को आए दिन आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उनकी स्थिति उस समय बहुत खराब होती है जब उनका शरीर मेहनत करने के लायक नहीं होता है। इस योजना के तहत मजदूरों, ईट भट्टों पर या निर्माण कार्य में लगे लोगों को एक तय पेंशन दी जाती है।

श्रमयोगी मानधन योजना के तहत ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, ईंट-भट्टा पर काम करने वाले मजदूर आते है। इस योजना के तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद कम से कम 3000 रुपए का मासिक पेंशन दी जाती है। जिन श्रमिकों की उम्र 18 साल से 40 साल के आयु वर्ग के बीच है और जिनकी आय 15,000 रुपये महीने से ज्यादा नहीं है, वे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल फोन, आधार नंबर और बैंक में बचत खाता होना चाहिए। इसमें अप्लाई करने के लिए तमाम सभी जरूरी दस्तावेज के साथ ऑफलाइन यानी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

श्रमयोगी मानधन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.maandhan.in पर जाना होगा। यहां पर आपको Click here to apply now पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको सेल्फ एनरॉलमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अब अपना नाम, ई-मेल और कैप्चा कोड को भरकर जनरेट OTP पर क्लिक करें। OTP दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, इसे भरकर सबमिट करना होगा।

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत श्रमिक को अपनी उम्र के हिसाब से निवेश करना होगा। अगर कोई श्रमिक 18 साल का है तो हर उसे महीने 55 रुपये निवेश करना होगा। 19 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 100 रुपये और 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 200 रुपये निवेश करने होंगे। अगर पेंशन सेवा शुरू होने से पहले ही श्रमिक की मृत्‍यु हो जाती है तो उनके पति/पत्‍नी को पेंशन का 50 फीसदी रकम मिलेगी।

Back to top button