x
बिजनेस

सेंसेक्स पहली बार 73,000 अंक के पार,बाजार में धुआंधार खरीदारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – घरेलू शेयर आज एक बार फिर नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 73,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया जबकि निफ्टी 22,100 अंक के करीब पहुंच गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759 अंक यानी 1.05 परसेंट की तेजी के साथ 73,328 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 203 अंक यानी 0.93 परसेंट की तेजी के साथ 22,097 अंक पर बंद हुआ। आईटी कंपनी विप्रो का शेयर कारोबार के दौरान 14 परसेंट उछला और फिर छह फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर 0.6 से तीन परसेंट की तेजी के साथ बंद हुए। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर रिजल्ट आने से पहले पांच परसेंट उछल गया।

सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूत उछाल के साथ 72,300 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त के साथ 21,800 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 344 अंक या 0.48% बढ़कर 72,065 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 95 अंकों या 0.44% की तेजी के साथ 21,742 पर कारोबार करता दिखा। अमेरिका में श्रम विभाग का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), मुद्रास्फीति का एक प्रमुख मापक एक साल पहले से 3.4% ऊपर और नवंबर के आंकड़े से अधिक रहा।

शेयर बाजार में सोमवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज की गई।IT सेक्टर में तूफानी तेजी से बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने आज न्यू ऑल टाइम हाई टच किया।पहली बार सेंसेक्स 73,400 का लेवल पार किया. निफ्टी भी 22,115 का रिकॉर्ड स्तर टच किया. अंत में सेंसेक्स 759 अंकों की उछाल के साथ 73,327 पर बंद हुआ।निफ्टी 202 अंक ऊपर 22,097 पर पहुंचा. IT के अलावा फार्मा, बैंकिंग सेक्टर में भी जमकर खरीदारी हुई।निफ्टी में Wipro, ONGC टॉप गेनर रहे।इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 847 अंक ऊपर 72,568 पर बंद हुआ था।

एकल शेयरों में स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन फर्म एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर 7 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े क्योंकि कंपनी को सेंट्रल रेलवे ने 716 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया था।लेक्सडेल इंटरनेशनल की ओर से ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी के 2.62 करोड़ शेयर बेचे जाने की खबरों के बीच नायका के शेयर 2.5% गिर गए।

आज की तेजी से निवेशकों की वेल्थ में 2.70 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला,देश की चार टॉप आईटी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल का मार्केट कैप पिछले दो दिन में 22 अरब डॉलर बढ़ गया। विप्रो का शेयर कारोबार के दौरान 14 फीसदी तक उछला जो जुलाई 2020 के बाद एक दिन में उसकी सबसे बड़ी छलांग है। इसी तरह एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी में दो फीसदी तेजी आई जबकि निफ्टी फार्मा, पीएसयू बैंक और बैंक इंडेक्सेज में एक फीसदी तेजी रही। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी 38,162 अंक के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। बीएसई स्मॉलकैप 44,872 अंक पर पहुंचा।

Back to top button