x
बिजनेस

एलआईसी ने लॉन्च की नई पॉलिसी,जिसमे बहोत बेनिफिट्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने नई बीमा पॉलिसी लॉन्च किया है जिसका नाम है धन संचय (LIC Dhan Sanchay Saving Plan). यह योजना 14 जून से निवेशकों के लिए खुल गया है, यानी 14 जून से इसमें निवेश कर सकते हैं. LIC Dhan Sanchay Policy के तहत पॉलिसीधारक के मृत्यु होने पर पॉलिसी के अवधि के दौरान परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी.

इस खास पॉलिसी में प्लान की मेच्योरिटी की तारीख के बाद भुगतान के दौरान गारंटीड बेनेफिट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा, गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट्स का भी भुगतान किया जाएगा. यह प्लान 5 साल से लेकर अधिकतम 15 साल के लिए है. इसमें निश्चित इनकम बेनिफिट्स मिलेगा. इतना ही नहीं, इसमें इनकम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान की भी सुविधा दी जाएगी. इसमें लोन लेन की भी सुविधा मिलती है.

प्लान A और B के तहत मृत्यु पर 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर मिलेगा. साथ ही प्लान C के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम-एश्योर्ड कवर और प्लान D में मृत्यु पर 22,00,000 रुपये का सम-एश्योर्ड कवर मिलेगा. इन प्लान के लिए अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है.एलआईसी धन संजय योजना की पॉलिसी लेने के लिए ग्राहक की न्यूनतम उम्र 3 साल पूरा होना चाहिए, जबकि ऑप्शन ए और ऑप्शन बी के लिए 50 वर्ष, ऑप्शन सी के लिए 65 साल और ऑप्शन डी के लिए अधिकतम 40 वर्ष उम्र होनी चाहिए. यानी इसमें ३साल से 40 साल की उम्र वाले निवेश कर सकते हैं.

Back to top button