x
खेल

भुवनेश्वर कुमार 5 साल बाद रणजी में लौटे और गेंदबाजी से मचाई तबाही


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पांच साल बाद फर्स्ट क्लास घरेलू क्रिकेट में वापसी की है.भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया के लिए लाल गेंद क्रिकेट में नहीं खेल रहे थे.ऐसे में वापसी के साथ ही भुवी ने एक बार फिर से अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है.उत्तर प्रदेश के लिए रणजी मुकाबले में भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कमाल दिखाया कि सब देखते रह गए हैं.

ग्राउंड पर खराब रोशनी की वजह से खेल रोका

33 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बंगाल (UP vs Bengal) को झटके पर झटका दिया. ग्राउंड पर खराब रोशनी की वजह से खेल रोके जाने तक उन्होंने बंगाल के 95 के स्कोर पर 5 विकेट झटक लिए थे. बंगाल के शुरुआती 5 विकेट जो गिरे वो सभी भुवी ने लिए. भुवी ने 13 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट मैचों में वह आखिरी बार साल 2018 में दिखाई दिए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने कुल चार विकेट लिए थे जिसमें पहली पारी के 3 और दूसरी पारी के एक विकेट शामिल है.

अली ट्रॉफी में 16 विकेट निकाले थे

पिछले साल खेली गई सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भुवनेश्वर ने लाजवाब गेंदबाजी की थी. उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनकी औसत 9.31 रही. भुवी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी एक बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में शानदार गेंदबाजी के बाद उनकी टीम इंडिया में कमबैक की खबरें तेज हो गई थीं. तब भारत को वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की टी20 में मेजबानी करनी थी. कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में भुवी पेस अटैक की अगुआई कर सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

सौरव पॉल और श्रेयांश घोष ओपनिंग करने आए

उत्तर प्रदेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में बंगाल के लिए सौरव पॉल और श्रेयांश घोष ओपनिंग करने आए. यूपी के लिए पारी का 11वां ओवर भुवनेश्वर कर रहे थे. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सौरव को आउट कर दिया. सौरव 31 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने एक और विकेट ले लिया. उन्होंने संदीप कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. संदीप तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे और जीरो पर आउट हो गए.भुवनेश्वर कुमार ने यूपी को तीसरा विकेट अनुस्टुप मजूमदार के रूप में दिलाया. मजूमदार 13 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाकर आउट हुए. भुवी यहीं नहीं रुके. उन्होंने बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मनोज 13 गेंदों में महज 3 रन बनाकर चलते बने. भुवनेश्वर ने खबर लिखने तक 11 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले. भुवी ने दमदार प्रदर्शन से टीम में वापसी का दावा ठोक दिया है.

Back to top button