x
ट्रेंडिंगभारत

बढ़ गई लक्षद्वीप में पर्यटन की मांग,उड़ान भरने की तैयारी में “लक्षद्वीप पर्यटन”


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मालदीव के कुछ मिनिस्टर्स ने आपत्तिजनक बयान देने के बाद माहौल गर्म है. इस बीच आइलैंड नेशन के बायकॉट का कैंपेन और भी ज्यादा तेज हो गया है. बता दें कि हाल ही में ईजी माई ट्रिप (EaseMyTrip) ने बायकॉट कैंपेन का महत्वपूर्ण कदम उठाया था. इसके तहत ईजी माई ट्रिप ने और तमाम लोगों ने मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. अब सभी लोग भारत में ही बेहतर प्लेस को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा क्या किया कि इस केंद्र शासित राज्य में पर्यटन को नए पंख लग गए.ऑल इंडिया टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर एसोसिएशन( एआईटीटीओए) के मुताबिक बीते तीन दिनों में उनके पास लक्षद्वीप को लेकर जितनी बुकिंग को लेकर कॉल आई हैं उतनी आज तक कभी नहीं पहुंची.अनुमान के मुताबिक अगले तीन महीने के भीतर बीते तीन दिनों में ही बहुत से लोग लक्षद्वीप जाने की बुकिंग करा चुके हैं.लक्षद्वीप का पर्यटन और स्पोर्ट्स विभाग भी अपने राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिहाज से तैयारियों में जुट गया है.हालांकि लक्षद्वीप अभी भी हवाई मार्ग से सिर्फ केरल से ही जुड़ा है.इसलिए यहां पर पर्यटकों की उपस्थिति उतनी ज्यादा नहीं हो पा रही है.एआईटीटीओए ने मांग भी की है कि प्रधानमंत्री की विजिट के बाद अब देश के प्रमुख राज्यों से लक्षद्वीप सीधे तौर पर जुड़ेगा और वहां का पर्यटन बढ़ेगा.

मालदीव नेता और मंत्री आपत्तिजनक पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा के वीडियो और तस्वीरें साझा की. जिसमें वहां की खूबसूरती लोगों को खूब भा रही थी. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी कि लाखों खर्च करके मालदीव जाने से बेहतर हैं लक्षद्वीप जाना. सोशल मीडिया पर लोग लक्षद्वीप और मालदीव की तुलना करने लगे. सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, सलमान खान, जैसे कई बड़े सितारों ने भी पीएम की फोटो शेयर की. लेकिन ये सब मालदीव के कुछ नेताओं को रास नहीं आया.मालदीव के एक मंत्री ने कमेंट किया कि भारत उनके जैसे सफाई नहीं रख पाएगा और बदबू को कैसे दूर करेगा. इसके साथ ही वहां के नेता और मंत्री आपत्तिजनक पोस्ट के जरिये मालदीव को बेहतर बताने में लगे रहे. इसके बाद सोशल मीडिया पर #Boycott Maldives और #ExploreIndianIsland ट्रेंड करने लगा. यह भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पर कटाक्ष करने वाले नेताओं और मंत्री के खिलाफ मालदीव में सरकार सख्त एक्शन ले सकती है.

इंडिया टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर एसोसिएशन दावा

इंडिया टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर एसोसिएशन के मुताबिक अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना ही लक्षद्वीप जाने के लिए सबसे मुफीद माना जाता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट भी इसी समय हुई है.इसलिए अब लक्षद्वीप में टूरिज्म पीक पर पहुंच सकता है। लेकिन उनका कहना है कि लक्षद्वीप में अन्य पर्यटन स्थलों की तरह अभी भी वह सुविधाए वहां पर नहीं है.लेकिन वह उम्मीद जताते हैं कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप और यहां के पर्यटन को लेकर अपील की है उससे निश्चित तौर पर इस राज्य में सुविधा भी बढ़ेगी और पर्यटन तो हर हाल में बढ़ेगा.इंडिया ट्रैवल मार्ट के जतिन साहनी कहते हैं कि अभी लक्षद्वीप जाने के लिए सिर्फ केरल के कोच्चि से ही सीधी फ्लाइट मिलती है.उनका कहना है अगर लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देना है तो देश के अलग-अलग राज्यों खास तौर से देश की राजधानी या अन्य प्रमुख शहरों से सीधी फ्लाइट जरूर होनी चाहिए। ताकि लोग वहां पर अपनी सुविधा अनुसार सीधे पहुंच सके.

Back to top button