x
खेल

एडेन मार्करम ने लगाया अपना 7वां टेस्ट शतक,खास क्लब में बनाई जगह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. मार्करम ने 99 गेंदों पर अपनी 7वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. उन्होंने अपना शतक कप्तान डीन एल्गर को डेडिकेट किया. एल्गर ने भी ड्रेसिंग रूम में अपनी सीट पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए मार्करम का अभिवादन स्वीकार किया. न्यूलैंड्स की पिच पर जहां पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे वहीं दूसरे दिन मार्करम ने आकर खूंटा गाड़ा और उन्होंने यादगार शतक ठोका.

एडेन मार्करम ने लगाया अपना 7वां टेस्ट शतक

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक रहा। उनके शतक की बदौलत प्रोटियाज टीम ने दूसरी पारी में अपना स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। बता दें कि वह इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

99 गेंदों पर पूरा किया शतक

साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्कराम ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 99 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर की 7वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. मार्करम टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना शतक आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर को डेडिकेट किया.

एडेन मार्करम सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठे साउथ अफ्रीक बल्लेबाज

एडेन मार्करम टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठे साउथ अफ्रीक बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले एबी डिविलियर्स ने सेंचुरियन में 2020 में 75 गेंदों पर भारत के खिलाफ शतक ठोका था वहीं हाशिम अमला ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. साल 1966 में डेनिस लिंडसे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 गेंदों पर टेस्ट शतक बनाया था जबकि जोंटी रोड्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 1999 में 95 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. शॉन पॉलक 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 95 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं.

एल्गर को किया डेडिकेट

मार्कराम ने अपना ये शतक कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर को डेडिकेट किया. एल्गर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. एल्गर ने भी ड्रेसिंग रूम में अपनी सीट पर खड़े होकर तालियां बजाईं और मार्कराम का अभिवादन स्वीकार किया.

ऐसी रही मार्करम की पारी

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में महज 66 गेंदों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मार्करम ने एक छोर संभाले रखा और बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने भारतीय गेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 103 गेंदों पर 106 रन की पारी खेलकर 8वें विकेट के रूप में आउट हुए।

एडेन मार्करम की टेस्ट की पहली पारी

दाएं हाथ के बैटर मार्करम ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 55 रन पर ढेर हो गई थी. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 153 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह 5 विकेट ले चुके हैं. बुमराह का साउथ अफ्रीका में यह तीसरी बार 5 विकेट हॉल है.

पहले ही दिन गिरे थे 23 विकेट

न्यूलैंड्स की इस पिच पर पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे. दूसरे दिन मार्कराम ने जैसे खूंटा गाड दिया. हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई. इससे भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला. मार्कराम के अलावा डीन एल्गर (12), डेविड बेडिंघम (11) और मार्को यानसेन (11) ही दहाई के आंकडे को छू पाए.

मार्करम के टेस्ट करियर पर एक नजर

मार्करम ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक खेले 37 टेस्ट की 67 पारियों में करीब 36 की औसत से 2,398 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 152 रन है। वह टेस्ट की 13 पारियों में 2 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने सितंबर, 2017 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

Back to top button