x
खेल

वनडे डेब्यू मैच में ही इस महिला क्रिकेटर ने किया कमाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे वानखेड़े में आयोजित है। दूसरे वनडे में भारत की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने डेब्यू किया। इस युवा खिलाड़ी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कैप थमाई। श्रेयंका ने वानखेड़े में ही टी20I डेब्यू किया था।इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू करने के बाद श्रेयंका का वनडे डेब्यू हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 विकेट लेने के बाद श्रेयंका को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया था। श्रेयंका ने सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे और आखिरी गेम में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था।

वनडे में डेब्यू में लिया पहला विकेट

इंडियन वूमेंस और ऑस्ट्रेलिया वूमेंस के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यूटेंट श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने फोएबे लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) को आउट करते हुए अपना पहला विकेट हासिल किया। श्रेयंका को सायका इशाक की जगह आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इसके अलावा शैफाली वर्मा की जगह स्मृति मंधाना की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। पारी का 34वां ओवर करने आये श्रेयंका ने आखिरी गेंद लीचफील्ड को ऑफ स्टंप के बाहर उछली हुई डाली। लीचफील्ड ने इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और अंदुरनी किनारा लेते हुए विकेटकीपर ऋचा घोष के दस्तानों में चली गयी। उन्होंने एक अच्छा कैच पकड़ा। श्रेयंका की खुशी देखने लायक थी क्योंकि ये वनडे में उनका डेब्यू विकेट था। उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर के कोटे में 4.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 43 रन खर्च किये और एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। लीचफील्ड ने 63(98) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए।

सैका इशाक की जगह हुईं शामिल

श्रेयंका को बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक की जगह टीम में शामिल किया गया है। अपने पहले वनडे मैच में सैका इशाक ने 6 ओवर में 48 खर्च किए थे। वहीं, स्मृति मंधाना भी प्लेइंग इलेवन में लौट आई हैं और शैफाली वर्मा की जगह ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज को लेकर श्रेयंका पाटिल ने क्या कहा?

दरअसल मेरे पास कॉल नहीं आई थी। मुझे कॉल करके कनिका आहूजा ने बधाई दी। मैंने उनसे पूछा कि वो क्यों मुझे बधाई दे रहे हैं। उसके बाद मैंने अपना व्हाट्सएप्प खोला और देखा कि मुझे भारतीय टीम के ऑनलाइन ग्रुप में शामिल किया गया है। इसके बाद मुझे पता चला कि यह सच है और मैं भारतीय टीम की ओर से खेलने जा रही हूं। मैं भारतीय A टीम की ओर से पहले भी खेल चुकी हूं और मेरा अगला लक्ष्य टीम इंडिया से खेलने का था।

महिला प्रीमियर लीग में किया था दमदार प्रदर्शन

जहां तक ​​श्रेयंका का सवाल है, महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके बाद वह एशिया कप में इंडिया इमर्जिंग टीम के लिए खेलीं, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इंडिया ए के लिए खेलीं। इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

विराट कोहली से मिलने का अनुभव किया शेयर

यह पल मेरे लिए सबसे अच्छा था। हम सब बैठे हुए थे और यही सोच रहे थे कि यह एक और टीम मीटिंग है। इसके बाद मैंने देखा कि कोई ब्लैक शर्ट पहनकर आ रहा है। जब वो सामने आए तब मैंने कहा अरे यह तो विराट कोहली है। हम लोगों ने उसे समय तक पांच मैच खेले थे और सभी में हार का सामना किया था। तमाम लोग मुझसे कह रहे थे कि आप भी सवाल पूछे लेकिन मेरे मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा था। उन्होंने काफी अच्छी तरह से हमें प्रोत्साहित किया।

पहले मैच में भारत को मिली थी हार

बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला जीता है। 283 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। फोएबे लीचफील्ड, एलिसे पेरी और ताहलिया मैकग्राथ ने क्रमश: 78, 75 और 68 रन बनाकर मेहमान टीम को जीत दिलाई थी।

WCPL में खेलने का अनुभव

WCPL में जाने से पहले मैंने बेंगलुरु के हमारे कोच अर्जुन सर से बात की थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि आप वहां युवा खिलाड़ी के रूप में टीम की ओर से खेलने नहीं जा रही है बल्कि विदेशी खिलाड़ी के रूप से जा रही है। जो भी अनुभव आपको महिला प्रीमियर लीग में खेलने से मिला है उसी को आपको वहां भी साझा करना है। मुझे वहां गेंदबाजी करके काफी मजा आया और हेली मैथ्यूज का विकेट मेरे लिए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा गिफ्ट था।

Back to top button