x
खेल

IPL New Team : बोली लगाने वाली 10 पार्टियों में अडाणी और गोयनका सबसे आगे, कुछ देर में ही हो जायेगा ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टी-20 वर्ल्डकप के खुमार से इतर आईपीएल एक बार फिर सुर्खियों में आया है. आईपीएल 2022 में कुल दस टीमों ने हिस्सा लेना है, सोमवार को दो नई टीमों के लिए बोली लग रही है. अब से कुछ देर में दो नई टीमों का ऐलान किया जा सकता है. दुबई में बीसीसीआई और आईपीएल के सभी अधिकारियों की मौजूदगी है, बोली लगाने वाले सभी ग्रुप और कंपनियां भी यहां पर हैं. माना जा रहा है कि अहमदाबाद, लखनऊ या इंदौर में से दो नई टीमें चुनी जा सकती हैं.

इसके लिए बोली प्रक्रिया आज दुबई में सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है। इसमें करीब 20 से ज्यादा कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला है। वहीं, अब तक 10 पार्टियों ने बोली लगाई है। अडाणी ग्रुप और गोयनका ग्रुप रेस में सबसे आगे है। फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर फैमिली भी दुबई में है। दुबई में जारी बोली प्रक्रिया में 10 पार्टियों ने बोली लगाई है। सभी के डॉक्यूमेंट जमा हो चुके हैं और उनकी जांच की जा रही है। इसके बाद योग्य पार्टियों के पर्चे खोले जाएंगे और विजेता पार्टियों को आईपीएल की दो नई टीमों का मालिकाना हक दिया जाएगा।

ये छह पार्टियां टीम खरीदने को लेकर सीरीयस हैं-
अडाणी ग्रुप/टोरेंट फार्मा : दोनों एकसाथ बोली लगा रहे हैं और संघ के तौर पर काम करेंगे।
संजीव गोयनका, आरपीएसजी ग्रुप
नवीन जिंदल (कटक फ्रेंचाइजी)
ग्लेजर्स फैमिली (मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक)
सीवीसी वेंचर्स
कैपरी ग्लोबल

Back to top button