x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे को बिग बॉस के घर में फिर आई सुशांत की याद ,कही ये बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कई बार ऐसा हुआ है जब अंकिता लोखंडे ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने पिछले रिश्ते के बारे में बात की है. आज एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया जब वह सुशांत के निधन के बारे में जानकर शॉक्ड हो गई थीं. अंकिता ने अभिनेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की, सुशांत के परिवार के बारे में और भी बहुत सी बातें कीं.

अंकिता को फिर आई सुशांत की याद

‘बिग बॉस’ सीजन 17 में आए दिन कोई ना कोई नई हलचल होती रहती है. सीजन की शुरुआत से ही यदि किसी एक सेलेब्रिटी पर सबकी नजर है तो वह है अंकिता लोखंडे. कभी पति विकी जैन से लड़ाई तो कभी सुशांत सिंह राजपूत को लेकर इमोशनल होना. ‘बिग बॉस’ में अब तक कई बार अंकिता अपने पहले प्यार सुशांत के बारे में बात कर चुकी हैं. हाल ही अंकिता ने एक बार फिर मुन्नवर फारुखी संग अपने दिल की बातें शेयर कीं.

बिग बॉस के घर में सुशांत को याद कर फिर छलका अंकिता लोखंडे का दर्द

बातचीत की शुरुआत औरा से हुई, जिसमें उन्होंने अंकिता से पूछा कि क्या वह सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लॉक करती हैं. उनके सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हां, मैं कई लोगों को ब्लॉक करती हूं. मैं पहले भी ब्लॉक कर चुकी हूं’. मुनव्वर फारूकी ने औरा से कहा, ‘मैं ब्लॉक नहीं करता, इग्नोर करता हूं’. मुनव्वर का जवाब सुनकर औरा कहते हैं, ‘वाह’.इसी दौरान अंकिता को एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई.

वो बहुत बुरा वक्त था

अंकिता लोखंडे के दिल में सुशांत सिंह राजपूत के लिए खास जगह है. अंकिता ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन में कई बार ‘काई पो छे’ एक्टर सुशांत के लिए अपने दिल की बात रख चुकी हैं. एक बार फिर उन्होंने सुशांत से जुड़ी की कुछ खास बातें शेयर की हैं.इसके बाद अंकिता लोखंडे मुनव्वर से कहती हैं, ‘लेकिन मैंने ना बहुत लोगों को उस टाइम पे ब्लॉक किया. क्योंकि मुझे इतना गंदा बोला जाता था, मैं नहीं ले सकती थी. मैंने ब्लॉक कर दिया. मुझे ऐसी बातें बताई गईं जिन्हें मैं स्वीकार नहीं कर सकती थीं’. फिर मुनव्वर कहते हैं, ‘वो बहुत बुरा वक्त था’.

‘वह सुशांत की मैनेजर नहीं थीं’

अंकिता लोखंडे ने अपनी बातचीत के दौरान सुशांत से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. अंकिता ने बताया, ‘जो भी सुशांत से जुड़ा था, उनके लिए वह बहुत बुरा दौर था’. इसके बाद अंकिता आगे कहती हैं, ‘यह बहुत मुश्किल था. जब ​​ये सब हुआ तो मैं उनकी जिंदगी में नहीं थी’. मुनव्वर ने पूछा कि ‘क्या सुशांत की मैनेजर की मौत उनकी मौत से पहले हुई या उनकी मौत के बाद’, अंकिता ने कहा, ‘वह उनकी मैनेजर नहीं थीं. उन्होंने एक बार उन्हें 5-6 दिनों के लिए मैनेज किया था, लेकिन वह उनकी मैनेजर नहीं थीं’.

‘मैं टूट गई थीं’

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस से मुनव्वर ने बताया कि कैसे लोग इंटरनेट पर जासूस बन जाते हैं और किसी भी लिंक से जुड़ जाते हैं. अंकिता ने आगे बताया कि वह कितना बुरा समय था. वह कहती हैं, ‘मेरी तो सब हवाएं उड़ चुकी थीं. मैं चाहे हो या नहीं साथ में, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं टूट गई थीं’.

7 साल एक दूसरे के साथ रहे

अंकिता ने इस दौरान सुशांत से अपने रिश्ते के बारे में भी बताया. अंकिता ने कहा, ‘मैं और सुशांत ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मिले थे और एक महीने बाद ही हम एक दूसरे को डेट करने लगे थे. हम 7 साल एक दूसरे के साथ रहे.’अंकिता ने बताया, ’26 फरवरी 2016 को हमारा ब्रेकअप हो गया था. निश्चित तौर पर वह भी बहुत दर्द में होगा लेकिन मैं उस वक्त बहुत ज्यादा परेशान थी. वह अपने जिंदगी में आगे बढ़ रहा था और मुझे ऐसा लगता था कि मैं कहीं पीछे छूट गई हूं. यहां तक कि वह भी नहीं समझ पा रहा था कि क्या हो रहा है.’

सुशांत की IIT रैंक पर बोलीं अंकिता

बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में भी डिटेल में बताया. अंकिता का कहना था, ‘वह बिहार से था लेकिन परिवार बिहार में नहीं रहता था. उसकी एक सिस्टर यूएसए और दूसरी चंडीगढ़ में रहती थी. इसके अलावा उसके पापा पटना और दिल्ली में रहते थे.’अंकिता ने अपनी बार जारी रखते हुए बताया, ‘वह बहुत पढ़ा लिखा परिवार है और सभी बहुत इंटेलीजेंट हैं. सुशांत बहुत बुद्धिमान था और मैथ्स की प्रॉब्लम सॉल्व किया करता था. वह IIT सटूडेंट था और उसने पूरे इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की थी.’

अंकिता को सुशांत की फोटो देखकर आईं याद

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वालरल हो गई थी. इसे लेकर अंकिता ने कहा, ‘जब मैंने उसे देखा तो लगा सब कुछ खत्म हो गया. उसकी वो एक फोटो बहुत बुरी थी. उस फोटो पर मुझे बहुत गुस्सा आया था, मुझे वह फोटो उसी दिन मिली जब वह चला गया था.’अंकिता ने आगे कहा, ‘वह फोटो देखकर लग रहा था कि वो सो रहा है. मैं लगातार वह फोटो देखे जा रही थी और ऐसा लग रहा था उसके दिमाग में बहुत कुछ था. मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी. उसके दिमाग में बहुत कुछ होगा लेकिन सब खत्म हो गया, आप कुछ नहीं हो, अब बस एक बॉडी हो.’

चांद पर खरीदा था घर

सुशांत की स्पेस में रुचि थी, इसे लेकर अंकिता ने कहा, ‘हां, उसे बहुत रुचि थी, यहां तक​ कि उसने चांद पर घर भी खरीदा था. अगर वो जिंदा होता तो अपनी जिंदगी बहुत कुछ अलग करता. टूट गया वो किसी चीज से, नहीं होना चाहिए था.’ बता दें सुशांत का जन्म21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था. वहीं, उनका निधन 14 जून 2020 को मुंबई में हुआ था.

सुशांत को ऐसे देख ठंडी पड़ गईं अंकिता

आगे अंकिता ने कहा, ‘उसकी एक फोटो थी जो बहुत खराब थी। मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो वह सो रहा हो। मैं बस उस तस्वीर को देखती रही और सोचा कि उसके दिमाग में कितना कुछ था। मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी। उसके दिमाग में बहुत कुछ रहा होगा लेकिन सब गायब हो गया। अब कुछ भी नहीं हैं, फिर आप सिर्फ एक शरीर हैं।’ जब मुनव्वर ने सुशांत के परिवार के बारे में पूछा, तो अंकिता ने बताया कि वह बिहार से थे।

Back to top button