x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Chhatrasal Trailer | छत्रसाल का ट्रेलर हुआ रिलीज, औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे आशुतोष राणा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ओटीटी प्लेटफार्म MX player पर जल्द छत्रसाल रिलीज होने वाली है। फ़िलहाल उसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक ऐतिहासिक कहानी पर बेस्ड है। जिसमें भारत के गौरवशाली अतीत के बारे में जानना, वीरता, सम्‍मान और ईमानदारी की कालातीत कहानियों है। यह एक वीर राजा छत्रसाल की कहानी है। उन्‍होंने मुगल शासक औरंगजेब और तेजी से बढ़ते मुगल साम्राज्‍य के चंगुल से अपने राज्‍य बुंदेलखंड को मुक्‍त कराने के लिये उनके खिलाफ जंग छेड़ दी थी।

‘छत्रसाल’ अपनी तरह का पहला ऐसा ऐतिहासिक ड्रामा है जोकि बुंदेलखंड के गुमनाम योद्धा महाराज छत्रसाल पर आधारित है। 16वीं-17वीं सदी की पृष्‍ठभूमि पर आधारित यह महागाथा हमें उस दौर में लेकर जाएगी, जोकि औरंगजेब के आतंकी शासन के दौर को ताजा कर देगी। यह कहानी हमें पूरे भारत पर शासन करने का जुनून रखने वाले औरंगजेब और उसके आतंकी शासन के खिलाफ खड़े होने और उसे चुनौती देने वाले वीर के जीवन से रूबरू कराएगी।

यह शो एमएक्‍स प्‍लेयर पर 29 जुलाई को लाइव होने वाला है। नीना गुप्‍ता ने इस पीरियड ड्रामा के सूत्रधार की भूमिका निभाई है, व‍हीं जितिन गुलाटी राजा छत्रसाल की मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। जबकि जाने-माने एक्‍टर आशुतोष राणा खूंखार औरंगजेब के किरदार में होंगे। इस बारे में अपनी बात रखते हुए आशुतोष राणा कहते हैं, “औरंगजेब इतिहास के सबसे ज्‍यादा खतरनाक और ताकतवर शासकों में से एक है” हालांकि, मैंने पहले भी नेगेटिव किरदार निभाये हैं लेकिन इस तरह का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन साथ ही साथ इससे मुझे अलग-अलग तरह के एक्टिंग जोनर के बारे में जानने का मौका मिलता है।

उन्होंने आगे कहा- मुझे उम्‍मीद है दर्शक इस वेब सीरीज के साथ महाराज छत्रसाल की वीरता का अनुभव ले पायेंगे अनादि चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित इस शो में वैभवी शांडिल्‍य, मनीष वाधवा, अनुष्‍का लुहार, रुद्र सोनी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।

Back to top button