x
खेल

IND vs SA: विराट कोहली ने जब स्टुअर्ट ब्रॉड को किया कॉपी,कोहली इस तरह रोहित को मनाया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहली पारी में महज 245 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम ने डीन एल्गर के नाबाद 140 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन मैच खत्म होने के वक्त 5 विकेट पर 256 रन का स्कोर बनाया. भारत पर साउथ अफ्रीका के पास 11 रन की मामूली बढ़त है. टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली ने इस मैच के दौरान अंग्रेजों द्वारा आजमाए जाने वाले टोकटे को किया और अगली ही गेंद पर विकेट आया.

विराट कोहली ने स्टंप की बेल्स को एक दूसरे से बदल दिया

साउछ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया को विकेट हासिल नहीं हो रहे थे. दूसरे विकेट के लिए अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे टोनी डी जोरजी ने डीन एल्गर के साथ मिलकर पहले सत्र का खेल खत्म होने के तक भारत को कोई और विकेट हासिल नहीं करने दिया.इसके बाद दूसरे सत्र में इस जोड़ी ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया और जल्द ही साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। इस दौरान विराट कोहली ने अचानक से 28वां ओवर शुरू होने से पहले एक स्टंप की बेल्स को एक दूसरे से बदल दिया। फिर क्या था, 28वें ओवर की छठी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोरजी का विकेट हासिल कर लिया, जो 62 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

अंग्रेज गेंदबाज का टोटका

विराट कोहली ने जो टोटका किया वो इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कई बार कर चुके हैं. जब कभी भी उनको विकेट नहीं मिलता था तो वह स्टंप पर लगी गिल्लियों को बदला करते थे. इससे उनको कई बार सफलता मिली थी. एशेज सीरीज के दौरान ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का इस टोटके के साथ आउट किया था. हालांकि लाबुशेन ने इसको लेकर अंपायर से शिकायत की थी लेकिन इसे किसी नियम का उल्लंघन नहीं माना.

स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन आया सामने

विराट कोहली द्वारा बदले गए बेल्स की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई. मैच के दौरान कई बार विकेट न मिलने के कारण खिलाड़ी अलग-अलग टोटके का इस्तेमाल करते हैं.ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया था. उन्होंने एशेज 2023 में ऐसा ही कुछ किया था, जिसके ठीक बाद अगली ही गेंद पर मार्नश लाबुशेन अपना विकेट दे बैठे.उस वक्त स्टुअर्ट ब्रॉड भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बने थे. अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली द्वारा किए गए बेल्स चेंज पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इससे सफलता हासिल हुई विराट कोहली.

Back to top button