x
भारत

भाजपा व‍िधायक चेतन भगत ने सैलरी, भत्‍ते और पेंशन लेने से क‍िया मना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मध्‍य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक चैतन्‍य कश्‍यप को मंत्री बनाया गया है। सोमवार को उन्‍होंने शपथ ली। कश्‍यप लगातार तीसरी बार रतलाम विधानसभा सीट से विधायक हैं.चैतन्‍य कश्‍यप मध्‍य प्रदेश के टॉप-10 रईस विधायकों में पहले नंबर पर हैं.वे 294 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.कश्‍यप की कमाई कहां से होती है, आइए हम आपको बताते हैं.

विधायक के रूप में सरकार से कोई वेतन

कश्यप तीसरी बार रतलाम विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं और उन्होंने एक बार फिर से विधायक के रूप में सरकार से कोई वेतन, भत्ते और पेंशन नहीं लेने का ऐलान किया है.विधानसभा में भी उन्होंने पहले ही वक्तव्य में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना यह निर्णय रख दिया. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जब ईश्वर की कृपा से वे जनहित के कार्य करने में सक्षम हैं, तो उन्हें विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन-भत्ते और पेंशन का उपयोग शासन द्वारा जनहित में सीधे किया जाए.कश्यप ने सदन में कहा कि राष्ट्र सेवा और जनहित मेरा ध्येय है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैं राजनीति में आया हूं. किशोरावस्था से ही समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर हूं तथा कई सेवा संस्थानों में प्रकल्पों का संचालन कर रहा हूं. ईश्वर ने इस योग्य बनाया है कि जनसेवा में थोड़ा सा योगदान कर सकूं.

प्रति महीने ढाई करोड़ रुपये वेतन-भत्ता

मध्य प्रदेश में 230 विधायक हैं, ऐसे में प्रत्येक विधायकों को एक लाख 10 हजार रुपये प्रति महीने वेतन-भत्ते के रूप मिलता है. टोटल यह राशि 2 करोड़ 53 लाख रुपये होती है. हालांकि, 15वीं विधानसभा की तरह 16वीं विधानसभा में भी विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ते की राशि लेने से इंकार कर दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि और भी विधायक क्या चेतन्य कश्यप की राह पर चलते हैं.

जानें कितनी है चैतन्य कश्यप का सालाना इनकम

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा में चेतन्य कश्यप सबसे अमीर विधायक हैं. उन्होंने नामांकन फॉर्म में 294 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति बताई है. उनकी सालाना आमदनी 37 लाख रुपए हैं. चेतन्य काश्यप के पास चल और अचल के तौर पर यह संपत्ति हैं, उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी करोड़पति हैं.

मोहन कैबिनेट में चैतन्‍य कश्‍यप को मिली जगह

सोमवार को मध्‍य प्रदेश कैबिनेट का विस्‍तार हुआ। 18 मंत्री, 6 स्‍वतंत्र प्रभार राज्‍य मंत्री और 4 राज्‍य मंत्रियों ने शपथ ली है.मोहन कैबिनेट में सबसे अमीर विधायक चैतन्‍य कश्‍यप को भी जगह मिली,विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी हल्फनामे के अनुसार चैतन्‍य कश्‍यप की 294 करोड़ की चल अचल संपत्ति हैं.

Back to top button