Close
मनोरंजन

देश के 5 सबसे महंगे मिमिक्री आर्टिस्ट,लेते है लाखो में चार्ज

मुंबई – कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर डाली, जिस पर खूब राजनीति हो रही है.तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया,माहौल जब गरमा गया तो कल्याण बनर्जी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी और कहा कि मिमिक्री एक कला है और उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.भले ही उन्होंने सफाई दे दी, लेकिन मिमिक्री पर विवाद छिड़ गया है.मिमिक्री को किसी व्यक्ति विशेष का मजाक उड़ाए जाने के नजरिए से देखा गया.जबकि असल में देश में कई ऐसे मिमिक्री आर्टिस्ट हैं, जो दूसरों की मिमिक्री करके खूब मोटी कमाई कर रहे हैं. हालांकि मिमिक्री के चक्कर में कुछ आर्टिस्ट विवादों में भी रहे, और एक की तो गिरफ्तारी भी हो गई थी.

मिमिक्री आर्टिस्ट

मिमिक्री आर्टिस्ट्स की डिमांड सिनेमा और टीवी में हमेशा रही है. मिमिक्री एक ऐसी कला है, जिसमें हर कोई माहिर हो ये संभव ही नहीं है. पिछले दिनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर विवादों में घिरे तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी सुर्खियों में आ गए. उनकी मिमिक्री को लेकर विवाद बढ़ा को उन्होंने सफाई भी दी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के वो 5 मिमिक्री आर्टिस्ट कौन हैं, जो नाम के साथ खूब पैसा भी छाप रहे हैं. आज बात करेंगे देश के 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट्स के बारे में ज‍िन्‍होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान से लेकर कंगना रनौत तक की खूब मिमिक्री कर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट किया है.

कीकू शारदा ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक एपिसोड

कीकू शारदा ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक एपिसोड के लिए 5 से 6 लाख रुपये फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है.कीकू शारदा न सिर्फ कॉमेडी में माहिर हैं, बल्कि वह मिमिक्री भी कर लेते हैं। हालांकि एक बार वह इसी कारण विवाद में भी फंस गए थे.एक बार कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के शो में डेरा सच्चा सौदा के संत राम रहीम की मिमिक्री की थी, जिसके कारण वह गिरफ्तार भी कर लिए गए थे.

निनाद कामत के नाम को कौन नहीं जानता

निनाद कामत के नाम को कौन नहीं जानता. निनाद कामत अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर, संजय दत्त और सलमान खान तक, हर स्टार की मिमिक्री करने में माहिर हैं. अपने हुनर से वह कई लोगों को हैरत में डाल चुके हैं.निनाद कामत मिमिक्री आर्टिस्ट होने के साथ-साथ एक्टर, प्लेबैक सिंगर और वॉयसओवर आर्टिस्ट भी हैं. निनाद कामत ने ‘अवेंजर्स एंडगेम और ‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी’ में थानोस की मिमिक्री की थी. इनकी फीस के बारे में बात करें तो ये एक शो के लिए 1 लाख से ज्यादा वसूलते हैं.

सुगंधा मिश्रा कमाल की कॉमेडियन और सिंगर

सुगंधा मिश्रा कमाल की कॉमेडियन और सिंगर तो हैं ही, वह गजब की मिमिक्री भी करती हैं.आपने उन्हें कुछ इवेंट्स और यहां तक कि कपिल के शो में सिंगर आशा भोसले से लेकर लता मंगेशकर तक मिमिक्री करती नजर आईं.वह वैसे तो इवेंट के हिसाब से अपनी फीस चार्ज करती हैं. लेकिन औसतन देखें तो 50 हजार से एक लाख रुपये तक लेती हैं.

सुमेध शिंदे मिमिक्री उनकी हॉबी

सुमेध शिंदे पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन मिमिक्री उनकी हॉबी रही है और इसी हॉबी ने उन्हें मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन बना दिया है. उन्होंने कई बार लोगों के बीच ये धोखा क्रिएट किया है कि आखिर असली कौन है. ऋतिक रोशन, सोनू निगम से लेकर आमिर खान तक की उन्होंने मिमिक्री की है. खबरों की मानें तो सुमेध शिंदे की फीस एक शो के लिए 50 हजार से एक लाख रुपये तक है.संकेत भोसले का जलवा टीवी पर कई बार देखा जा सकता है. कॉमेडी शोज में वो अपने इस हुनर का तड़का लगा चुके हैं. संकेत भोसले पेशे से मशहूर डॉक्टर हैं. वह संजय दत्त और सलमान खान से लेकर फरहान अख्तर तक की मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर वह अपने वीडियोज के साथ लोगों को गुदगुदाते रहते हैं.

Back to top button