x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

साल 2023 में पाकिस्तान के गूगल सर्च लिस्ट में छाई हुई हसीना है कौन ? भारत के खिलाफ दे चुकी है जहरीले बयान-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पाकिस्तान की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हरीम शाह को गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. वो पाकिस्तान में सर्च की जानी वाली टॉप 10 के लिस्ट में सबसे ऊपर है.

View this post on Instagram

A post shared by Hareem Shah (@hareem.shah_official_account)

पाकिस्तानी लोग इस बार अपने गूगल सर्च की वजह से चर्चा में हैं. पाकिस्तान के लोगों ने साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा हरीम शाह के बारे में सर्च किया है.

भारत के चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर विवादित बोल बोलने वाली पाकिस्तान की खूबसूरत टिकटॉकर एक फिर चर्चे में आ गईं है. इसका विवादों से काफी पुराना रिश्ता रहा है. पूर्व में पाकिस्तान के कई मंत्रियों से नाम जुड़ चुका है. इनमें सत्ता में रहते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान से लेकर उनके मंत्री शेख राशिद तक नाम शामिल है. आइए जानते हैं, पाकिस्तान की हसीन टिकटॉकर हरीम शाह के बारे में.

पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर में से एक है हरीम शाह. पाकिस्तान में बच्चे से लेकर बूढ़े लोग हरीम शाह के बारे में जानते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं.

हरीम शाह पाकिस्तान में पहचान की मोहताज नहीं है. इसके इंस्टाग्राम पर 3 लाख 24 हजार फॉलोवर्स हैं. हरीम पाकिस्तान की एक मशहूर टिकटॉकर हैं. अभी हाल में उसके भारत के चंद्रयान-3 पर विवादित पोस्ट करके फिर से चर्चे में आई.

हरीम शाह का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. हरीम ने बेहद संवेदनशील माने जाने वाले पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय में घुसकर एक वीडियो बनाया था.

हरीम शाह का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. हरीम ने बेहद संवेदनशील माने जाने वाले पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय में घुसकर एक वीडियो बनाया था. शाह ने उस कुर्सी पर बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाया था. उन्होंने पाकिस्तान पीएम इमरान खान (तत्कालीन) की कुर्सी पर बैठ कर भी वीडियो बनाया था. इससे मालूम चलता है कि उसकी पाकिस्तान की राजनीति में कितनी पहुंच थी.

इसी साल अप्रैल में हरीम शाह का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया था. उनके नहाने का एक MMS वायरल हो रहा था, इसकी पुष्टि उसने खुद की थी. उनका आरोप था कि उसके पुराने दोस्तों ने इसे लीक किया है.

हरीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर बैठ कर भी वीडियो बनाया है. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि पाकिस्तान की राजनीति में हरीम शाह की कितनी पहुंच है.

जब इमरान खान पाकिस्तान की सत्ता में थे, हरीम ने उनके सरकार को हिला कर रख दिया था. उसने धमकी दी थी कि ‘पीटीआई वाले शांत रहे नहीं तो उसके पास खान साहब के भी प्राइवेट वीडियो हैं, उसे सार्वजानिक कर सकती है.

हरीम ने इमरान के एक मंत्री शेख रशीद पर काफी गंभीर आरोप लगाया था. उसने कहा कि रशीद उन्हें आपत्तिजनक वीडियो भेजते हैं. वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल भी करते थे. हरीम शाह ने तो यह भी कहा है कि हमारे पास कई मंत्रियों के सबूत हैं, लेकिन हमने कोई वीडियो नहीं डाला.

इस साल अप्रैल के महीने में हरीम शाह का एक एमएमएस वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनके किसी पुराने दोस्त ने उनका नहाते हुए वीडियो शूट कर लिया था.

पीटीआई सरकार में मंत्री शेख राशिद के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था. बातचीत में हरीम, शेख रशीद से बातचीत बंद करने पर सवाल करती हैं. लेकिन मंत्री कुछ नहीं कहते. उनके बीच अश्लील वीडियो को लेकर भी बात होती है. रशीद ने हरीम के कई लोगों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे.

हरीम शाह के पीटीआई के नेता तत्कालीन साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर परवेज खटक के साथ फोटो मौजूद सोशल मीडिया है. वहीं, इनका नाम पाकिस्‍तानी मुस्‍लिम लीग नवाज के नेता मोहम्मद अमीन संग भी जोड़ा गया. उसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

पाकिस्तान के एक मंत्री शेख रशीद पर भी हरीम शाह ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि मंत्री शेख रशीद उन्हें आपत्तिजनक वीडियो भेजते हैं.

कुछ समय पहले वो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में घुस गई थीं. वहां घुसने के बाद उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. सबसे बड़ी बात कि विदेश मंत्रालय में घुस कर उन्होंने तत्कालीन पीएम इमरान खान की कुर्सी पर बैठ कर वीडियो बनाया था.

इनके बनाए वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं.हरीम शाह भारत के खिलाफ भी जहरीले बयानबाजी करती नजर आती है. हाल ही में हरीम शाह चर्चा में तब आई थीं, जब उन्होंने भारत के चंद्रयान पर एक विवादित बयान दिया था. इसके अलावा भी वह कई विवादों में रह चुकी हैं.

इसके अलावा इसी साल अप्रैल में उनका एक एमएमएस भी लीक हुआ था. हरीम शाह ने इस पर आरोप लगाया था कि उनके किसी पुराने दोस्त ने उनका नहाते हुए एमएमएस लीक किया था.

साथ ही हरीम शाह ने भारत के मून मिशन चंद्रयान चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर भी बेतुका बयान देते हुए कहा था कि चंद्रयान-3 पर खर्च किये गए पैसे का इस्तेमाल भारत को टॉयलेट बनवाने के लिए करना चाहिए था. इसके बाद इन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

पाकिस्तान के एक मंत्री शेख रसीद पर भी हरीम शाह ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि मंत्री शेख रसीद उन्हें आपत्तिजनक वीडियो भेजते हैं.

इमरान खान को लेकर भी हरीम शाह ने गंभीर आरोप लगाए थे. इमरान खान विवाद के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर पीटीआई वाले शांत नहीं हुए तो वह इमरान खान के प्राइवेट वीडियो लीक कर देंगी.

Back to top button