Close
मनोरंजन

पति सैफ संग पटौदी पैलेस में वेकेशन मनाती दिखी करीना कपूर खान

मुंबई – करीना कपूर खान इस वक्त पटौदी पैलेस में और सर्दियों की छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं.करीना और सैफ हाल ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल हुए थे, जिसमें उनके बेटों ने हिस्सा लिया था.अब काम से फारिग होकर करीना और सैफ फैमिली के साथ हरियाणा स्थित अपने पदौदी पैलेस पहुंच चुके हैं.करीना ने पटौदी पैलेस से वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख आपका भी दिल खिल उठेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ क्रिसमस की छुट्टियां पर

करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ उनके पैतृक घर पटौदी पैलेस में क्रिसमस की छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस जिन्हें हाल ही में सैफ, तैमूर और जेह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था वो देश के बाहर नहीं जा रहे थे. वो तो पटौदी पैलेस के लिए निकल रहे थे. सोमवार (18 दिसंबर) को करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज पोस्ट कीं. इनसे साफ हुआ कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों के दिन कैसे बिता रही हैं.Kareena Kapoor Khan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पटौदी पैलेस के खुले एरिया में पति के साथ बैठकर सरसों के साग और मक्के की रोटी का स्वाद लेती नजर आ रही हैं.करीना ने बताया कि सरसों और मक्का पैलेस के बाग में ही उगाई गई है और यह घर की खेती से बना है.

सरसों का साग और मक्के की रोटी खाते दिखे सैफ

करीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में सैफ अली खान सरसों का साग और मक्के की रोटी खाते और दूसरी तस्वीर में गार्डन में घूमते नजर आ रहे हैं.अन्य तस्वीरों में खाने की चीजें दिखाई हैं.करीना की इन तस्वीरों पर सारा अली खान ने भी रिएक्ट किया है और कहा कि यह सबसे आइडल लंच है। वहीं एक तस्वीर में करीना धूप सेंकती और सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं.

बेटे तैमूर के स्कूल के एनुअल डे पर करीना

कुछ दिनों पहले करीना अपने बेटे तैमूर के स्कूल के एनुअल डे पर उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंची थीं. बता दें कि तैमूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे हैं. करीना के अलावा इस प्रोग्रामा में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, सुहाना खान, करन जौहर समेत तमाम सेलेब्स मौजूद थे.

पटौदी पैसेल पर लगा ये फ्लैग पटौदी स्टेट

पटौदी पैसेल पर लगा ये फ्लैग पटौदी स्टेट का है.जो कि भारत की एक छोटी सी रियासत हुआ करती थी। इसकी स्थापना 1804 में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान हुई थी.इस स्टेट के पहले नवाब सैफ अली खान के पूर्वज फैज तलब खान हुआ करते थे। जो कि अफगानिस्तान से भारत आए थे.वहीं वेकेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है- ‘मक्की की रोटी सरसों दा साग…फ्रॉम हमारे घर का बाग।ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं.वहीं करीना और सैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो जहां करीना ‘द बकिंघम मर्डर्स’, ‘द क्रू’ और ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी, वहीं सैफ ‘देवरा’ में नजर आएंगे.

Back to top button