x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

साउथ की इन 7 ब्लॉकबस्टर्स का बनेगा बॉलीवुड रीमेक, देखें लिस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साउथ की फिल्में इन दिनों छाई हुई हैं। ‘बाहुबली’ से शुरू हुआ यह सफर हाल के समय में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ ने रिकॉर्ड कमाई कर सबको हैरान कर दिया। हिन्दी बेल्ट में अल्लू अर्जुन का एक बड़ा फैन वर्ग तैयार हो गया है। यही नहीं ‘पुष्पा’ की सफलता को देखते हुए अब दूसरे साउथ के मेकर्स भी अपनी फिल्मों को हिन्दी में रिलीज करने पर जोर दे रहे हैं। बॉलीवुड में आने वाले समय में कई साउथ की फिल्मों का रीमेक बनने वाला है। ये तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ की ब्लॉबस्टर हैं।

अला वैकुंठपुरमुलु –
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ की सफलता को देखते हुए उनकी आने वाली फिल्म फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ (Ala Vaikunthapurramuloo) के मेकर्स काफी उत्साहित हैं। इसका रीमेक ‘शहजादा’ के नाम से बन रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मुख्य भूमिका है। इसे रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 6 फरवरी को टीवी पर प्रीमियर किया जाएगा।

मास्टर –
कोरोना काल के बाद जब सिनेमाघर खुले तो विजय और विजय सेतुपति स्टारर ‘मास्टर’ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए। ‘मास्टर’ का रीमेक सलमान खान करेंगे। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

विक्रम वेधा –
विक्रम बेताल की कहानी पर आधारित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 2017 में आई थी। एक्शन ड्रामा फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति की मुखय् भूमिका थी। इस फिल्म को बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान कर रहे हैं। फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।

ड्राइविंग लाइसेंस –
2019 में पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामूदु की मलयालम फिल्म आई थी ‘ड्राइविंग लाइसेंस’। अब इस पर हिन्दी में ‘सेल्फी’ नाम से फिल्म बनने जा रही है। बीते दिनों ही अक्षय कुमार ने एक टीजर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी होंगे। इसे राज मेहता निर्देशित करेंगे और यह 2023 में आएगी।

हिट: द फर्स्ट केस –
तेलुगू फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट’ केस एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का हिन्दी रीमेक इसी नाम से बनेगा। इसमें राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं। अभी इसका प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

कैथी –
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कैथी’ 2019 में आई थी। इसमें अभिनेता कार्ती ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब अजय देवगन फिल्म को हिन्दी में करने वाले हैं। फिल्म को पहले फरवरी 2021 में रिलीज करने की योजना थी लेकिन कोरोना की वजह से देरी हो गई है।

अन्नियन –
सुपरहिट फिल्म ‘अन्नियन’ 2005 में आई थी। इसका हिन्दी डब ‘अपरिचित’ नाम से है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। वह फिल्म में ट्रिपल रोल करेंगे। फिल्म को शंकर निर्देशित करेंगे।

Back to top button