Close
मनोरंजन

Bigg Boss 17: कौन हैं ये आयशा खान,जिसने किया मुनव्वर फारूकी का पर्दाफाश?

मुंबई – सुर्खियों में आना भी आजकल एकदम आम सा हो गया है। किसी नामी पर्सनालिटी पर कोई आरोप लगा दो या फिर कुछ ऐसा कर दो, जिसकी किसी ने कल्पना भी न की हो, तो आप फौरन मीडिया की नजरों में छा जाते है। लोग फिर आपके बारे में ही जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर ये बला है कौन। ऐसे में हम आपको आज ऐसे ही आफत बाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचाकर रखा हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)

बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो

बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें आयशा खान दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में आयशा बता रही हैं किन वे बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री लेने जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मुनव्वर फारुकी संग एक हिस्ट्री भी रह चुकी है। आयशा कहती हैं मुनव्वर शो में जैसा खुद को दिखा रहे हैं, रियल लाइफ में वैसे बिलकुल भी नहीं हैं। प्रोमो में ऐसा लग रहा है जैसे आयशा खान मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगा रही हैं। प्रोमो में वह यह भी कह रही हैं कि उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए।

आयशा खान कौन हैं?

आयशा खान के बारे में तो वैसे ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन बताया जाता है कि वह पेशे से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और तो और वह एक मॉडल भी हैं। उनका मखमली बदन देख हर किसी की नजरें अपने आप ही फिसलने को मजबूर हो जाती हैं। कभी वो जिम में कसरत करती दिखाई देती हैं, तो कभी वोह बंजारन बनकर अपने तीखे नैन से दिलों को घायल करती हैं।

आयशा खान ने किया मुनव्वर को एक्सपोज

आयशा खान ने पूरी तरह से शो में मुनव्वर को नेशनल टीवी पर एक्सपोज कर दिया है। आयशा ने बताया है कि मुनव्वर एक टाइम पर उन्हें और नालिजा का डेट कर रहे थे। लेकिन शो में आने से पहले ही उनका नाजिला से ब्रेकअप हो गया था। लेकिन इस बात को मुनव्वर ने शो में छिपा कर रखा। अब आयशा खान के इतने आरोपों के बाद मुनव्वर पूरी तरह टूट गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। मुनव्वर को अंकिता, समर्थ और मन्नारा संभालते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, मुनव्वर रोते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि-‘ क्या करूं में अगर मैंने किसी एक का भी दिल तोड़ दिया है तो…मुझसे नहीं हो रहा है…दरवाजा खोल दे मैं जाना चाहता हूं.’

करीना-कटरीना से भी ज्यादा चर्चा क्यों?

आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी के बारे में कई बातें कही थीं। बताया था कि उन्होंने इनको प्रपोज किया था.साथ रहने की बात कही थी। शो के प्रीमियर पर ले जाने का वादा किया था.मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। शो में वह नाजिला संग अपने रिश्ते के बारे में बोल रहे हैं.जबकि ऐसा कुछ है ही नहीं,अब वह इंटरनेट पर कटरीना और करीना से भी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Back to top button