x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jackie Shroff Birthday : कभी बस स्टैंड पर मूंगफली बेचते थे जैकी श्रॉफ,सुभाष घई की फिल्म ने बनाया ‘हीरो’


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जैकी श्रॉफ ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अभिनय से लेकर उनकी शख्सियत के खूब चर्चे रहे हैं. वो इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं और ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुके हैं. आज एक्टर अपना 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैसे तो आपने उनकी जिंदगी के तमाम किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताएंगे जिसे सुनकर आप शॉक हो जाएंगे.

जैकी श्रॉफ आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं

View this post on Instagram

A post shared by Sohail Rekhy (@rekhysohail)

‘हीरो’, ‘दूध का कर्ज’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘रंगीला’, ‘देवदास’, ‘परिंदा’, ‘बंधन’, ‘त्रिदेव’, जैसी और भी शानदार फिल्में देने वाले जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस के बीच ‘जग्गू दादा’ के नाम से फेमस जैकी आज जहां पर वहां पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उनके एक्टर बनने की कहानी भले ही दिलचस्प हो सकती है लेकिन जिंदगी के ​स्ट्रगल की कहानी काफी मोटिवेट करने वाली है

हीरो फिल्म ने जैकी की बदली किस्मत

हीरो फिल्म ने जैकी की किस्मत बदल दी. वह पहली फिल्म से बॉलीवुड में छा गए थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी कभी नौकरी के लिए दर-दर भटकते थे. एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था. लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया.हाल ही में सुभाष घई ने खुद खुलासा किया था, ‘हीरो’ के पहले जैकी को न तो एक्टिंग आती थी और न ही वे डायलॉग बोल पाते थे. लेकिन उनके कॉन्फिडेंस को देख कर उन्होंने फिल्म में साइन कर लिया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके साथ ही एक बार घई ने बताया था कि हीरो फिल्म में उन्होंने जैकी के लुक्स के साथ ही उनकी मूंछों के चलते फिल्म में साइन किया था.जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री पर 4 दशक से राज कर रहे हैं. उनकी पहली फिल्म ‘हीरो’ थी, जिसे सुभाष घई ने निर्देशित किया था. यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में जैकी संग मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं, जो उस दौर की सबसे बेहतरीन हीरोइन थीं.

11वीं के बाद छोड़नी पड़ी पढ़ाई

आज एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा चुके जैकी श्रॉफ कभी जर्नलिस्ट बनना चाहते थे. उन्होंने खुद इस बात खुलासा किया था. एक बार उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि जवानी के दिनों में वह काफी दिनों तक बेरोजगार रहे हैं.बातचीत में जैकी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा था कि उनके भाई के निधन के बाद उन्हें 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी. हालात इतने बिगड़े थे कि रुपये कमाने के लिए जैकी ने फिल्मों के पोस्टर चिपकाए, मूंगफली बेची. इसके बाद काफी कोशिशों के बाद ट्रैवल एजेंट के तौर पर उनकी नौकरी लगी. उन्होंने कहा था कि वह अपने जीवन के 33 साल चॉल में बिताए थे. उनका बचपन काफी संघर्षों में बीता है.

जैकी कभी नौकरी के लिए दर-दर भटकते थे

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वह होटल ताज में जॉब के लिए गए थे. लेकिन डिग्री न होने की वजह से उन्हें वहां नौकरी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए एयर इंडिया में ट्राई किया. लेकिन कम पढ़े-लिखे होने के कारण वहां भी काम कुछ खास बात नहीं बन पाई. ऐसे ही एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे और एक शख्स उनके पास आया और पूछा कि मॉडलिंग करोगे? उस वक्त जैकी के पास काम और पैसा दोनों की कमी नहीं उन्होंने हां कह दिया. जैकी ने उस शख्स से पूछा पैसा मिलेगा क्या? फिर क्या था, यहां से जैकी की किस्मत चमक उठी थी.

चॉल में हुआ जन्म, पटाखों से डरते थे, तो मां करती थी दूसरे बच्चों की पिटाई

कहानी शुरू होती है, बॉम्बे से। 1 फरवरी 1957 को जैकी श्रॉफ का जन्म तीन बत्ती चॉल में हुआ। इसी चॉल में उनके मां-बाप रीटा और काकूभाई की प्रेम कहानी भी शुरू हुई थी। दरअसल, 1936 के आसपास कजाकिस्तान में हुए तख्तापलट के बीच 10 साल की रीटा 7 भाई-बहनों और मां के साथ, जान बचाकर पहले लाहौर फिर दिल्ली आ पहुंची थीं। कुछ समय बाद उनका परिवार दिल्ली से बॉम्बे आ पहुंचा। पैसे नहीं थे, तो पूरा परिवार तंगहाली में तीन बत्ती चॉल में ही आकर बस गया। वहीं दूसरी तरफ रईस परिवार में जन्मे काकूभाई, शेयर मार्केट में पैसे डूबने से गरीबी की मार झेलकर चॉल में रहने आ गए।

मां ने साड़ियां बेचकर पढ़ाया, 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर मूंगफली बेचते थे

जैकी के पिता ज्योतिषी थे। उनकी कमाई से परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल था। जब गरीबी में जैकी की 10वीं की पढ़ाई पूरी करवाने के पैसे नहीं बचे, तो उनकी मां ने अपनी साड़ियां बेच दीं। घर में तंगी का ये आलम था कि जैकी 11वीं के बाद पढ़ाई नहीं कर सके। पढ़ाई छोड़ने के बाद जैकी 2 सालों तक कुछ नहीं कर सके। कुछ समय बाद वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर चॉल के पास सिनेमाघरों में पोस्टर लगाने का काम करने लगे। खाली समय में वो थिएटर के बाहर मूंगफली भी बेचते थे।

बस स्टैंड पर मिला पहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट, फीस मिली 7 हजार रुपए

एक दिन जैकी श्रॉफ बस स्टैंड पर खड़े थे कि अचानक एक शख्स उनके पास आकर खड़ा हो गया। उस आदमी ने पूछा कि आप क्या करते हैं। जैकी ने बातचीत में अपने बारे में सब बता दिया। वो शख्स एडवर्टाइजमेंट एजेंसी के लिए काम करता था। जैकी बेहद हैंडसम थे, तो उसने झट से उन्हें भी मॉडलिंग का ऑफर दे दिया। जब उसने बताया कि सिर्फ तस्वीरें क्लिक करवाने के पैसे दिए जाते हैं, तो जैकी ने तुरंत उससे काम मांग लिया। उस आदमी ने जैकी को अगले दिन दफ्तर बुला लिया।

देव आनंद ने दिया पहला काम, एक्टिंग नहीं कर पाए तो जमकर डांट पड़ी

मॉडलिंग के ही दिनों में आशा के. चंद्रा ने जैकी का टैलेंट परखते हुए उन्हें अपना एक्टिंग स्कूल जॉइन करने को कहा। पहले तो जैकी ने इनकार कर दिया, लेकिन जब आशा ने बताया कि उनके स्कूल में देव आनंद के बेटे सुनील आनंद भी आते हैं, तो जैकी झट से मान गए। दरअसल, जैकी श्रॉफ देव आनंद के फैन हुआ करते थे। साथ एक्टिंग क्लासेस लेते हुए जैकी और सुनील की दोस्ती गहरी होती चली गई।

इंटिमेट सीन करने में छूटते थे पसीने

नेहा धूपिया के चैट शो में जैकी श्रॉफ ने ये भी रिवील किया था कि उन्हें इंटिमेट सीन करने में पसीने छूट जाते थे. एक बड़ा सुपरस्टार होने के बाद भी जैकी श्रॉफ बाकी अभिनेताओं से अलग थे. वो काफी शर्मीले स्वभाव के थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म वर्दी में उन्होंने माधुरी दीक्षित को किस किया था. और, जूही चावला को फिल्म आयना में किस किया था. लेकिन, ये दोनों ही सीन करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने अपने करियर में तमाम फिल्में की और कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस किया. लेकिन, माधुरी और जूही संग किस करने में वो बेहद शर्मिंदा थे. उन्हें सेट पर सेक्सी श्रॉफ कहा जाने लगा था.दरअसल, एक फिल्म के लिए उन्हें अपनी बॉडी के हेयर को शेव करना था. शो पर उन्होंने खुलकर बताया था कि उन्होंने कभी भी वैक्सिंग नहीं की थी. इस वजह से उन्होंने उस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उन्हें उस रोल में वैक्सिंग करने के बाद बिकिनी पहनना था.

बताया गले में क्यों प्लांट लटकाकर चलते थे जैकी

जैकी से जब इस स्पाइड प्लांट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये प्लांट यूनीक है, यह हवा से बेंजीन जैसे एलिमेंट को हटाता है और बदले में आपको ऑक्सिजन देता है। साल 2019 में दिए अपने इंटरव्यू में जैकी ने कहा था कि हाल ही में उन्हें इस बारे में पता लगा और तभी से लगा कि इस प्लांट को अपने आसपास रखना सही है। जैकी ने कहा, ‘मैंने इसे कस्टम मेड पॉट में लगाया है जो कि मेरे फ्रेंड ने मुझे गिफ्ट किया था। मैं इसमें रोज पानी देता हूं, मैं इसे गले में लटकाकर चलता हूं, लेकिन लोग बड़े साइज का प्लांट खरीदकर अपनी कारों में रख सकते हैं और इसे घर में डेकोरेटिव पीस की तरह भी रख सकते हैं। यह महंगे स्टैच्यू या आर्ट पीस से कहीं अधिक बेहतर है।’

घर के बाहर लगी रहती थी निर्देशकों की भीड़


फिल्म ‘हीरो’ ने जैकी श्रॉफ की लोकप्रियता में इजाफा कर दिया था। हर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेने को आतुर रहता। उनके घर के बाहर बड़े-बड़े निर्देशकों की लाइन लगी रहती। कहा जाता है कि जैकी श्रॉफी की दीवानगी का उस दौर में आलम यह था कि अगर वे टॉयलेट में होते थे तो निर्माता-निर्देशक टॉयलेट के बाहर खड़े होकर भी अभिनेता को अपनी फिल्म में लेने के लिए उनका इंतजार करते थे।

हीरो बनकर भी नहीं छोड़ा था चॉल


जैकी श्रॉफ गरीबी और तंगहाली से उठकर फिल्मों की दुनिया में आये थे और वो इसकी कीमत बखूबी जानते थे। शायद यही वजह थी कि फिल्म ‘हीरो’ हिट होने के बाद भी जैकी ने चॉल में रहना नहीं छोड़ा था। वे सालों तक यही रहते रहे। उनकी कुछ फिल्मों को उसी चॉल में शूट किया गया था। जैकी श्रॉफ ने 1987 में आयशा से लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों जैकी श्रॉफ को ‘मस्त में रहने का’ में देखा गया था।

जैकी आज 212 करोड़ रुपये के मालिक

बता दें कि कभी नौकरी के लिए दर-दर ठोकरने खाने वाले जैकी आज 212 करोड़ रुपये के मालिका हैं. gqindia की रिपोर्ट की मानें तोजैकी के पास पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू एम5, बेंटले कॉन्टीनेंटल जीटी, टॉयटो इनोवा, जगुआर एसएस100, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से लेकर कई अन्य कारें भी हैं. इसके अलावा करोड़ों का एक शानदार 8-बीएचके अपार्टमेंट भी है.

ओटीटी पर भी कर चुके हैं डेब्यू

बात करें वर्कफ्रंट की तो जैकी श्रॉफ फिल्म शूर्यवंशी में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हॉरर कॉमेडी ड्रामा फोन भूत में काम किया. वो विक्रांत मैसी के साथ ओटीटी पर आई वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में नजर आए थे, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.

Back to top button