Close
खेल

IND Vs ENG:रवींद्र जडेजा ने किया ये बड़ा कारनामा ,टेस्ट में सनथ जयसूर्या का तोडा बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्लीः रवींद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन हीरो रहे। हालांकि केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। जडेजा ने न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि अब शतक की ओर भी बढ़ते हुए से नजर आ रहे हैं। इस बीच दूसरे दिन उन्होंने खूब चौके लगाने के साथ ही दो शानदार छक्के भी जड़े। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार होने वाले सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में जयसूर्या से आगे निकल गए जडेजा

दरअसल टेस्ट में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो वहां नंबर एक पर तो इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं। उनके नाम 127 सिक्स हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो वीरेंद्र सहवाग के नाम ये रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 91 छक्के लगाए हैं। इसी लिस्ट में अब जडेजा जयसूर्या से आगे निकल गए हैं। जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैच खेलकर कुल 59 सिक्स लगाए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने 69 टेस्ट खेलकर ही अपने 60 सिक्स पूरे कर लिए थे। इस मैच से पहले उनके नाम 58 छक्के थे, इस मैच में जैसे ही उन्होंने दूसरा सिक्स लगाया वे जयसूर्या से आगे निकलने में कामयाब हो गए।

जडेजा के पास अब कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

बता दें कि जडेजा अब टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में जयसूर्या से आगे निकल गए हैं. जयसूर्या ने अपने टेस्ट करियर में 59 छक्का लगाने में सफल रहे थे. वहीं, अब जडेजा ने 60 छक्के अपने टेस्ट करियर में पूरे कर लिए हैं. जडेजा के पास अब तीसरे दिन कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. दरअसल, कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में कुल 61 छक्का लगाए हैं. अब तीसरे दिन जडेजा अपनी पारी के दौरान 2 और छक्का लगाने में सफल रहते हैं तो कपिल देव को पछाड़ देंगे. वैसे टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम है. स्टोक्स ने 127 छक्का टेस्ट करियर में अबतक लगाए हैं. मैक्कुलम के नाम 107 छक्का दर्ज है. भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का वीरेंद्र सहवाग ने लगाए है. सहवाग ने 91 छक्का लगाने में सफलता हासिल की है.बता दें कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे, भारत के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था. खासकर भारतीय स्पिनरों ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो वे अब इस लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं। सहवाग के नाम 104 टेस्ट में 91 सिक्स हैं, वहीं एमएस धोनी ने 90 टेस्ट खेलकर 78 सिक्स लगाए थे। तीसरे नंबर पर नाम रोहित शर्मा का आता है। रोहित शर्मा ने अब तक 55 टेस्ट खेलकर 77 सिक्स लगा दिए हैं। सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो उन्होंने 200 टेस्ट खेलकर 69 सिक्स लगाए थे। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट खेलकर कुल 61 सिक्स लगाए थे। वहीं रवींद्र जडेजा के अब 60 सिक्स हो गए हैं। यानी अगर वे एक और छक्का लगा देते हैं तो कपिल देव की बराबरी पर आ जाएंगे और दो छक्के लगाते ही उनके आगे भी निकल सकते हैं।

रवींद्र जडेजा अब शतक की ओर भी बढ़े, दूसरे दिन का खेल खत्म

दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तब तक रवींद्र जडेजा 81 रन पर नाबाद खेल रहे थे। इतने रन बनाने के लिए उन्होंने 155 बॉल खेलीं। उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं उनका साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं। जो इस वक्त 35 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने 62 गेंद खेलकर पांच चौके और एक छक्का लगाया। टीम इंडिया का स्कोर अब 421 रन हो गया है और उसके पास तीन विकेट अभी भी सुरक्षित हैं। भारत की लीड अब इंग्लैंड पर पूरे 175 रन की हो गई है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इसे 250 तक ले जाया जाए।

रवींद्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे

दरअसल अजिंक्य रहाणे ने भारत में खेलते हुए 50 पारियों में 1644 रन बनाए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने अब 1673 रन घर पर यानी भारत में बना लिए हैं। यानी आज ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए जडेजा को 55 पारियों में बल्लेबाजी करनी पड़ी। वैसे तो जडेजा से आगे अभी भी कई बल्लेबाज हैं, लेकिन अश्विन सबसे ज्यादा करीब हैं। अश्विन ने भारत में टेस्ट खेलते हुए 68 पारियों में 1709 रन बनाए हैं। यानी अश्विन को पीछे करने के लिए उन्हें अब यहां से महज 37 रन और चाहिए। वे इस वक्त 81 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। यानी अगर वे अपना शतक पूरा करें और इसके बाद कुछ और देर तक बल्लेबाजी करते रहें तो उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

पूरी सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं जडेजा और अश्विन

खास बात ये है कि अभी तक बीसीसीआई ने दो ही टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है और दोनों इसमें खेल रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि अगले मैच में भी दोनों की जोड़ी साथ साथ खेलती हुई नजर आएगी। वहीं जब बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा तो वहां भी इन दोनों का सेलेक्शन करीब करीब पक्का है। ऐसे में पूरी सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी आगे पीछे होते रहेंगे।

विराट कोहली के बाद भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज

अब आपको बताते हैं कि विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज कौन हैं। भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर्स में दूसरे नंबर पर आते हैं चेतेश्वर पुजारा, जिनके नाम 80 पारियों में 3839 रन हैं। रोहित शर्मा ने 68 टेस्ट पारियों में 2026 रन अब तक बना लिए हैं। इसके बाद अश्विन हैं, जो 1709 रन बना चुके हैं। रवींद्र जडेजा 1673 रन बनाकर पांचवें नंबर पर अभी तक बने हुए हैं।

जडेजा ने गेंदबाजी से भी किया कमाल

जडेजा ने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया है. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रही. जडेजा की गेंदबाजी का ही कमाल था कि इंग्लैंड की पारी 246 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद जडेजा ने बल्लेबाजी से कमाल दिखाते हुए दिन का खेल खत्म होने तक भारत के स्कोर को 421 रन तक पहुंचा दिया है. भारत के पास पहली पारी में 175 रन की बढ़त हो चुकी है और उसके हाथ में अभी तीन विकेट बाकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अब भारत के पलड़े में दिखाई दे रहा है.

Back to top button