x
खेलट्रेंडिंग

IND vs SA: पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज यानी गुरुवार को खेला जाएगा. सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का अंत बराबरी से करनाचाहेगी. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था जबकि दूसरे टी20 में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से हराया था. तीसरे टी20 में टीम इंडिया 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. इसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच राहुल द्रविड़ को माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

प्लेइंग इलेवन में होने वाले दो बदलावों

प्लेइंग इलेवन में होने वाले दो बदलावों की बात करें तो ये शुभमन गिल और कुलदीप यादव के रूप में हो सकते हैं. दूसरे टी20 में शुभमन गिल को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. वहीं इनफॉर्म रुतुराज गायकवाड़ तबीयत खराब होने के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में गिल कुछ खास नहीं कर सके और अपनी दूसरी गेंद खेलते ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. ऐसे मे तीसरे मुकाबले में गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में आना लगभग तय है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में गायकवाड़ ने 123* रनों की पारी खेली थी. कप्तान सूर्या किसी भी कीमत पर गायकवाड़ की शानदार फॉर्म को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम

तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल का चौथा शतक जमाया। उनके अलावा यशस्वी ने 41 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, रिंकू और गिल का बल्ला नहीं चला।बता दें कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस वक्त तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है.अगर बात करें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज की तो बता दें कि दोनों के बीच अब तक 8 टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें 4 बार भारत के हाथों जीत लगी है और 2 बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही है.

टीम इंडिया प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी.

Back to top button