x
ट्रेंडिंगविश्व

सीमा हैदर को वापस जाना होगा पाकिस्तान?-जानें क्या है पूरा मामला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः क्या सचिन के इश्क में पाकिस्तान से भारत से आई सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान जाना होगा। ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। गुलाम हैदर ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस बुलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

पति गुलाम हैदर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के जाने-माने वकील डाक्टर रोशन के जरिए पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने याचिका के जरिए दावा किया है कि कोर्ट को शादी और सीमा से जुड़े ढेरों दस्तावेज व सबूत दिए गए हैं। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम हैदर की अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार भी कर लिया है।पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर को वापस बुलाने के लिए उनके पति गुलाम हैदर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। मंगलवार को गुलाम हैदर अपने वकील डॉक्टर रोशन के साथ इस्लामाबाद स्थित सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट के भीतर जाते समय गुलाम हैदर और उनके वकील रोशन ने एक मोटी फाइल दिखाते हुए कहा कि सभी तैयारियां हो गई हैं। तमाम दस्तावेज इकट्ठा करके मजबूती से अपना पक्ष वो अदालत के अंदर रखेंगे। रोशन ने कहा कि सीमा और गुलाम के चारों बच्चों को लाने के लिए वो सभी तर्क मुल्क की सबसे बड़ी अदालत के सामने पेश करेंगे।

लगातार सीमा और बच्चों की पाकिस्तान वापसी की मांग

सीमा हैदर के भारत में होने की बात मीडिया में आने के बाद कराची में गुलाम हैदर ने सामने आकर दावा किया था कि वह सीमा का शौहर है। जकोबाबाद के रहने वाले पति गुलाम हैदर ने कहा था कि उनकी सीमा से लव मैरिज हुई थी और दोनों के चार बच्चे हैं। घर की माली हालत को देखते हुए गुलाम साल 2019 में वे काम के लिए सऊदी चले गए थे। इसके बाद वह लगातार फोन पर पत्नी से बात करते थे और घर के खर्च के लिए पैसे भेजते रहते थे। अप्रैल में सीमा से उनकी बातचीत बंद हो गई और इसके बाद उनको जानकारी हुई कि वह भारत में है। गुलाम हैदर इसके बाद से लगातार सीमा और बच्चों की पाकिस्तान वापसी की मांग करते रहे हैं। अब वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, कोर्ट से फैसले पर अब सभी की नजर है।

गुलाम हैदर लड़ाई को पूरी शिद्दत के साथ लड़ेंगे

एक स्थानीय यूट्यूबर से गुलाम हैदर ने इस दौरान कहा कि रोशन सुप्रीम कोर्ट के तजुर्बेकार वकीलों में गिने जाते हैं। काफी समय से वह उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कई तरह के दस्तावेज जुटाए हैं, जिनको सामने रखते हुए वह अदालत से मांग करेंगे कि उनके बच्चों को भारत से लाया जाए। वह इस लड़ाई को पूरी शिद्दत के साथ लड़ेंगे। हालांकि केस के बारे में गुलाम हैदर के वकील ने ज्यादा बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कई सारी चीजें इस केस की पब्लिक नहीं की जा सकती हैं लेकिन उनको पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही गुलाम हैदर को उनके बच्चों से मिलने का मौका मिलेगा।

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

भारतीय वकीलों के मुताबिक सीमा हैदर बालिग है और वो अपनी मर्जी से आई है लिहाजा कोर्ट से गुलाम हैदर को राहत मिले ये थोड़ा मुश्किल नजर आता है। गौरतलब है कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में रह रही है। यहां सीमा ने धर्म बदलकर सचिन से शादी कर ली है। हाल ही में सीमा हैदर ने कहा था, ‘मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी। मैं सचिन से प्यार करती हूं। सब कुछ छोड़ कर यहां आई हूं। ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी।’

क्या सीमा को लौटना पड़ेगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई थी। सीमा ने कहा था कि ऑनलाइन गेम खेलते हुए उसे सचिन से प्यार हुआ और वो उसके लिए भारत आ गई। भारत आकर वह नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही थी। करीब दो महीने बाद भारतीय एजेंसियों को इसकी खबर हुई और सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि सीमा को बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ ही रह रही है और कई बार वापस पाकिस्तान ना जाने की बात कह चुकी हैं।

नोएडा में रह रही है सीमा

सीमा हैदर ने ये भी कहा था, ‘मैं सब कुछ छोड़ कर सिर्फ प्यार की खातिर यहां आई हूं। मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है।’ एटीएस की जांच के बारे में सीमा ने कहा कि उसे जांच एजेंसी पर भरोसा है और सच सामने आएगा। सीमा ने कहा कि वो किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है। ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है।

बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर

सीमा ने कहा था, ‘सचिन के परिवार से उसे बहुत प्यार मिल रहा है।’ ये पूछने पर कि ये जानते हुए कि सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां क्यों आई ? इस पर सीमा ने कहा, ‘मैं सचिन से प्यार करती हूं। मेरे पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है। मैं सब कुछ छोड़ कर हिंदुस्तान आई हूं। अब मेरी लाश ही यहां से जाएगी।’

भारत में सचिन से की शादी

सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा था, ‘वो बेशक दुश्मन देश से आई है, लेकिन अब वो भारत की बेटी है। हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार और योगी सरकार उसे और उसके बच्चों के बारे में सोचेगी। हमारी याचिका भी राष्ट्रपति के पास पैंडिग है। उम्मीद करते है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा।’

क्या है सचिन-सीमा की कहानी

पाकिस्तान के कराची की रहने वालीं सीमा हैदर पबजी खेलते हुए नोएडा के सचिन के प्यार में पड़ गई थीं। कथित तौर पर सचिन और सीमा ने नेपाल में शादी कर ली थी। बाद में सीमा अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से सचिन के घर आ गईं। सीमा के जब भारत में होने का खुलासा हुआ तो जांच एजेंसियों ने उनसे पूछताछ भी की। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने कहा कि बच्चों को उज्जवल भविष्य सचिन ही दे सकते हैं।

सीमा हैदर का पाकिस्तान जाना आसान नहीं

कानून के विशेषज्ञों को कहना है कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट सीमा हैदर को वापस अपने देश बुलाने के लिए आदेश पारित कर सकता है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है। अगर सीमा हैदर को वापस बुलाने के लिए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित कर भी दिया तो वापस ले जाना मुश्किल होगा। इसके पीछे काफी सारी वजह है।

इसलिए सुप्रीम कोर्ट आदेश पारित नहीं करेगा

कुछ कानूनी विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट आदेश पारित नहीं कर सकता। क्योंकि सीमा हैदर अपनी मर्जी से भारत में आई और उसने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के सचिन मीणा के साथ शादी की। सीमा हैदर ने सचिन मीना से शादी करने से पहले हिंदू रिवाज को अपनाया था और ग्रेटर नोएडा में वह हिंदू रीति-रिवाज के साथ रह रही है। इसलिए पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान बुलाने के लिए आदेश पारित नहीं कर सकता है।

Back to top button