x
खेल

सिकंदर रजा ने गेंद और बल्‍ले से मचाई धूम,आयरलैंड को खूब धोया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आयरलैंड की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान हरारे में दोनों टीमों के बीच गुरुवार को पहला टी20 खेला गया, जिसे जिम्बाब्वे ने एक विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस मैच में जमकर बवाल हुआ था। आयरलैंड के खिलाड़ी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के बीच लाइव मैच में जमकर विवाद हुआ और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया था कि रजा आयरिश क्रिकेटर कर्टिस कैंफर को बैट दिखाते और उन्हें मारने के लिए दौड़ने वाले थे। हालांकि, अंपायर ने बीच बचाव करते हुए रजा को रोक लिया।

आयरलैंड ने 20 औवर में आठ विकेट गंवाकर 147 रन बनाए

दरअसल, मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 औवर में आठ विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। एंड्रयू बलबिर्नी ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। इसके अलावा डेलानी ने 26, हैरी टेक्टर ने 24, टकर ने 21 और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 14 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, एनगरवा और मुजबरबानी को दो-दो विकेट मिले। शॉन विलियम्स को एक विकटे मिला।

आयरलैंड ने 4 गेंदबाजों ने झटके 2-2 विकेट

जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर वेस्ले मधेवेरे 26 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए वहीं विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग ने 2-2 विकेट चटकाए. इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

रजा को आया गुस्सा

जवाब में जिम्बाब्वे ने 13 ओवर में 91 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 14वें ओवर में पूरा बवाल हुआ। तब रजा के साथ ब्रायन बेनेट क्रीज पर थे। उस जिम्बाब्वे को 42 गेंद में 52 रन की जरूरत थी। ऐसा लगा मानो आयरिश खिलाड़ी रजा का विकेट चाहते थे और उन्होंने जानबूझकर रजा को उकसाने की कोशिश की। पांचवीं गेंद पर आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल रजा को कुछ कहते दिखे। इस पर रजा गुस्सा हो गए और उन्होंने लिटिल को जवाब दिया। लिटिल अपनी बॉलिंग मार्क पर वापस चले गए।जैसे ही रजा ने मुंह दूसरी तरफ घुमाया तो कर्टिस कैंफर रजा को स्लेज करने लगे। इस पर रजा बौखला गए। पहले तो उन्होंने कैंफर को मुंह से जवाब दिया। फिर वह उनकी तरफ दौड़े। हालांकि, अंपायर ने उन्हें दूर खींच लिया। फिर रजा वापस लौटने लगे तो कैंफर ने फिर कुछ कहा और इस पर रजा पीछे घूमकर उन्हें मारने के लिए दौड़े। हालांकि, अंपायर ने एक बार फिर रजा को रोक लिया। फिर लेग अंपायर ने कैंफर को वहां से दूर किया और मामले को संभाला।

जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही

148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसको पहला झटका 15 रन पर लगा। तदिवानाशे मरुमणि 6 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जिम्बाब्वे को दूसरा झटका 21 रन लगा। सीन विलियम्स भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर वेस्ले मधेवेरे भी 53 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।वहीं दूसरी ओर कप्तान सिकंदर रजा ने पारी को संभाले रखा। वेस्ले मधेवेरे 26 गेंदों पर 25 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। रजा ने 42 गेंदों का सामना कर 65 रन बनाए। सिकंदर 18.3 ओवर में आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 8 विकेट पर 137 रन हो गया था।

बालबिर्नी ने खेली 32 रन की पारी

आयरलैंड की ओर से ओपनर एंड्रयू बालबिर्नी ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली वहीं हैरी टेक्टर 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर लोरकन टकर ने 21 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि नगारवा और मुजारबानी के खाते में दो दो विकेट गए. आयरलैंड के 148 रन के लक्ष्य का पीछा जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर कर लिया। कप्तान रजा ने 42 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा वेस्ली मेधेवेयर ने 25 रन और क्लाइव मडांडे ने 20 रन बनाए। ट्रेवर ग्वांडू पांच रन और ब्लेसिंग मुजरबानी दो रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से मार्क अडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग ने दो-दो विकेट लिए। जॉर्ज डॉकरेल को एक विकेट मिला।

आयरलैंड की पारी का हाल

इससे पहले एंडी बालबिर्नी (32) और पॉल स्‍टर्लिंग (14) ने 44 रन की साझेदारी करके आयरलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई। एनगरावा ने स्‍टर्लिंग को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। स्‍कोर में 9 रन जुड़े थे कि एंडी बालबिर्नी को सिकंदर रजा ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। शॉन विलियम्‍स ने लोर्कन टकर (21) को रेयान बर्ल के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड को तीसरा झटका दिया।सिकंदर रजा ने कर्टिस कैंफर (8) को क्‍लीन बोल्‍ड करके अपना दूसरा शिकार किया। ब्‍लेसिंग मुजरबानी ने जॉर्ज डॉकरेल (4) को बोल्‍ड करके जिंबाब्‍वे को पांचवीं सफलता दिलाई। सिकंदर रजा ने हैरी टेक्‍टर को अपना तीसरा शिकार बनाया।आयरलैंड के लिए गारेथ डेलानी (26*) ने तेजी से रन बनाकर टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। जिंबाब्‍वे की तरफ से सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। रिचर्ड एनगरावा और ब्‍लेस‍िंग मुजरबानी को दो-दो विकेट मिले। शॉन विलियम्‍स के खाते में एक सफलता आई।

Back to top button