x
खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल का फाइनल जारी,43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग सुनिश्चित करने के एक दिन बाद भारतीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर इतिहास रच दिया है। इस जोड़ी ने चेक-चीनी जोड़ी झैंग झीझेन और थॉमस मैचेक पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया। वे खिताब से सिर्फ एक दम दूर हैं।

43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग

43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया। बोपन्ना अगर खिताब जीतते हैं तो वह ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। वह 43 साल और 329 दिन की आयु में चैंपियन बन सकते हैं।रोहन बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के युगल स्पर्धा में 61वां मैच होगा। वह 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेल चुके हैं। बोपन्ना अगर जीत जाते हैं तो वह अमेरिका के राजीव राम के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बोपन्ना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे। बोपन्ना 61वें मैच में यह खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

बोपन्ना के पास एक ग्रैंड स्लैम खिताब

बोपन्ना ने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। वहीं बोपन्ना मेंस डबल्स में 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरैश के साथ और 2023 में एबडेन के साथ US ओपन में दो बार उपविजेता रहे है।बोपन्ना पिछले साल ही ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने थे। वह और उनके साथी एबडेन US ओपन 2023 का फाइनल हार गए थे। बोपन्ना ने 20 साल से भी पहले अपना डेब्यू किया था।
बोपन्ना मास्टर्स 1000 इवेंट में मेंस डबल्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने पिछले साल 43 साल की उम्र में एबडेन के साथ इंडियन वेल्स टूर्नामेंट जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

Back to top button