x
खेल

IND vs AUS: जितेश शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी ,टीम इंडिया के लिए साबित हुआ मैच विनर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 विकेट लेकर भले ही अक्षर पटेल ने ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता हो, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने अपने तूफान से पूरी बाजी को पलट दिया. बता दें कि भारतीय टीम ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई.

जितेश शर्मा ने अपने प्रचंड शॉटों से सभी का मन मोह लिया

Jitesh Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus 4th T20I) रायपुर में भारत के लिए सिर्फ चौथा टी20 मुकाबला खेलने उतरे थे. इससे पहले इन तीन मैचों में उनका कुल पांच रन के साथ इतना ही था, लेकिन रायपुर में बिल्कुल भी कहीं से कहीं तक भी नहीं लगा कि पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज करियर का सिर्फ चौथा मैच खेल रहा है. जब भारत के तीन विकेट एकदम से गिर गए थे, तब जितेश शर्मा ने अपने प्रचंड शॉटों से सभी का मन मोह लिया.

टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुआ ये खिलाड़ी

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का टीम इंडिया की इस जीत में बड़ा रोल था. जितेश शर्मा ने इस मैच में अपने बल्ले से गदर मचाते हुए 19 गेंदों पर 35 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जितेश शर्मा ने इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के जमाए. जितेश शर्मा ने 184.21 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे. जितेश शर्मा की 19 गेंदों पर 35 रनों की इस विस्फोटक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था. जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 56 रनों की पार्टनरशिप की थी. कुछ फैंस बोले कि यह तो शुरुआती दिनों का एमएस धोनी है. कुल मिलाकर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने दिखा दिया कि वह आने वाले दिनों में उनके बल्ल से और बड़े धमाके देखने और सुनन को मिलेंगे. आप देखिए कि फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया उनके बल्लेबाजी पर दी है. यह जितेश के बल्ले से निकला पहला छक्का था.

जितेश शर्मा ने पलट दी पूरी बाजी

टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच को 20 रनों से जीतने में कामयाब हुई है तो उसके पीछे जितेश शर्मा की 19 गेंदों पर 35 रनों की विस्फोटक पारी का बहुत बड़ा योगदान था. अगर टीम इंडिया के पास बोर्ड पर 174 रन नहीं होते तो ये मैच किसी भी तरफ जा सकता था. IPL में पंजाब किंग्स के फिनिशर जितेश शर्मा गोली की तरह छक्के फायर करते हैं. बता दें कि जितेश शर्मा ने IPL 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री की थी. जितेश शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 40 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया को जितेश शर्मा के रूप में एक और फिनिशर मिल गया

महज 19 गेंद में 35 रन की पारी, वो भी अपने चौथे ही इंटरनेशनल मैच में। तीन लंबे-लंबे छक्के। टीम इंडिया को जितेश शर्मा के रूप में एक और फिनिशर मिल गया है। सीरीज के अपने पहले मैच में रिंकू सिंह के साथ मिलकर जितेश शर्मा ने भारत के लिए 32 गेंद में 56 रन की अहम साझेदारी की। ये पार्टनरशिप तब आई जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी। दोनों बल्लेबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच काउंटर अटैक करते हुए स्कोर 4-111 से 5-167 तक पहुंचाया। विकेटकीपर ईशान किशन की जगह बैटिंग करने पहुंचे जितेश शर्मा ने 184.21 की स्ट्राइक रेट से अपने 35 में से 22 रन सिर्फ चौके-छक्के से ही निकाले। जितेश की बेखौफ बल्लेबाजी देखकर लग नहीं रहा था कि उन पर किसी भी तरह का कोई इंटरनेशनल प्रेशर भी है।

आईपीएल में मचाया गदर

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी और चीते की फुर्ती जैसी विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. जितेश शर्मा अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. जितेश शर्मा ने 26 आईपीएल मैचों में 159.24 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं. जितेश शर्मा ने आईपीएल में 33 छक्के और 44 चौके लगाए हैं.

दो साल बर्बाद फिर IPL से ही बाहर

आपको जानकर हैरानी होगी कि जितेश शर्मा 2016 और 2017 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इसे उनकी बदकिस्मती ही कहिए कि प्लेइंग इलेवन में कभी शामिल तक नहीं किया गया। फ्रैंचाइजी ने 2018 की नीलामी से पहले जितेश को रिलीज कर दिया। ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए। इसके बाद चार साल तक आईपीएल में उन्हें कोई मौका नहीं मिला।

टल गया बड़ा हादसा

टीम इंडिया के 4 विकेट गिरने के बाद 14वें ओवर में जितेश बैटिंग के लिए आए और हमला बोलने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. 15वें ओवर में क्रिस ग्रीन की दूसरी गेंद पर जितेश ने जबरदस्त छक्का जड़ दिया. अगली ही गेंद पर जितेश ने कुछ ऐसा किया, जिसने सबको डरा दिया. ग्रीन की ये गेंद फुल टॉस थी और जितेश ने इसे वापस बॉलर की ओर खेल दिया. शॉट इतना तेज था कि ग्रीन को कैच लेने का वक्त नहीं मिला.

IPL 2022 में चमकी किस्म

साल 2022 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ। पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा पर भरोसा जताया, उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा। शुरुआती दो मैच के बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला, जिसे दोनों हाथों से भुनाते हुए उन्होंने 17 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। अगले मैच में 11 गेंदों पर 23 रन और फिर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंदों पर 30 रन की बेजोड़ पारी खेली। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंजर्ड संजू सैमसन की जगह उन्हें जितेश शर्मा को टीम इंडिया में जगह मिल गई है। सितंबर-अक्टूबर में खेले गए हांगझोऊ एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ उन्हें अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला।

विदर्भ से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट


जितेश शर्मा जब 14 साल के थे तब विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइनल क्लार्क के कोच नील डी कोस्ट नए खिलाड़ी ढूंढ रहे थे। उस समय उन्होंने जितेश का चयन किया था। 30 साल के जितेश का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। फरवरी 2014 में उन्हें विदर्भ के लिए राजस्थान के खिलाफ पहला मैच खेलने का मौका मिला था।

रिंकू ने भी किया धूम-धड़ाका

यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद टीम इंडिया बीच में दो विकेट जल्दी से गिर गए थे, लेकिन रिंकू सिंह ने एक बार फिर से मोर्चा संभालते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ जमकर धूम धड़ाका किया। रिंकू ने 29 गेंद में 46 रन बना डाले। अपनी इस पारी में रिंकू ने 4 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी लगाए।

Back to top button