x
खेल

IND vs NZ Live: टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाडी श्रेयस अय्यर दिखे फॉर्म में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कानपुर – भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम खेला जा रहा है। 26 नवंबर को मुकाबले के दूसरे दिन का खेल जारी है और फिलहाल भारत मजबूत स्थिति में है। फ़िलहाल भारत का स्कोर 284/5 है। इस मैच में सभी की निगाहें श्रेयस अय्यर पर टिकी है। श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मैच में पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने 157 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। 

बता दे की मुकाबले के पहले दिन भारत को 21 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (13) के रूप में झटका लगा. इशके बाद शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला. गिल ने 52 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 145 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था. यहां श्रेयस अय्यर ने रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर भारत को संकट से निकाल लिया।

ओपनर शुभमन गिल ने भी शानदार योगदान देते हुए 52 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए है। खराब रोशनी के चलते पहले दिन 84 ओवरों का ही खेल हो सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 258 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच 2016 में कानपुर में ही खेला था जिसमें टीम इंडिया ने उसे शिकस्त दी थी। इस साल भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आखिरी बार इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टकराई थीं। टीम इंडिया को वहां पर करारी हार का सामना करना पड़ा था।

भारत 1st Test Playing XI : शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड 1st Test Playing XI : टॉम लैथम, विल यंग, ​​केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

Back to top button