x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रुबीना दिलैक ने शेयर किया ट्विन्स बेबी के रूम का वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. फैंस के साथ एक्ट्रेस अपनी हर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रुबिना ने वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह अपने आने वाले बेबी के वेलकम के लिए रूम दिखा रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक

पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक (Bigg Boss 14 winner, Rubina Dilaik) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार न्यूज़ में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस 9 महीने की प्रेग्नेंट (Rubina Dilaik pregnancy) है और किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया था कि वो ट्विंस बेबीज को जन्म देनेवाली (Rubina Dilaik to welcome twins) हैं. रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पैरेंट्स बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. और अब रूबीना बेबीज़ को वेलकम करने के लिए सारी तैयारियां भी कर ली हैं. उन्होंने अपने ट्विन बेबीज़ के लिए कमरा भी सजा (Rubina Dilaik s children room) दिया है, जिसकी झलक उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ऐसा होगा रुबीना के ट्विन्स बेबी का कमरा

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई हैं। वह हर रोज अपने इस जर्नी का वीडियो फैंस के साथ साझा करती हैं। अब उन्होंने अपने आने वाले बेबी के वेलकम के लिए रूम दिखाया है। वीडियो में दिखाया है कि रूम थीम पूरी व्हाइट और ब्लू है। कमरे की दीवारों ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग बनी हुई है, जिसमें पेड़-पौधे और चिड़िया बनी नजर आ रही है।इसके अलावा कमरे में कई तरह के खिलौने और पालना (Cradle) भी नजर आ रहा है। इसके अलावा एक छोटा-सा बेड है, जिसके चारों तरफ सॉफ्ट टॉयज रखे हुए हैं। वहीं, नीचे भी बच्चे के लेटने के लिए एक मैट बिछी हुई है। वहां भी उसके लिए खिलौने रखे हुए हैं। इतना ही नहीं। बेटे के रूम में कबर्ड भी बनवाई गई हैं, जिसमें उसकी जरूरत का सारा सामान रखा हुआ है।

हो गया था कार एक्सीडेंट

रुबीना दिलैक ने बताया, ‘तीन महीने के बाद मैं अपने पहले स्कैन के लिए गई जहां मैंने पहली बार फीटस को बढ़ते हुए देखा। आपके अंदर शरीर के छोटे-छोटे अंग डेवलप हो रहे हैं। यह एक जबरदस्त एहसास है जैसे वाह, एक पूरा इंसान अंदर विकसित हो रहा है और मेरे पास तो दो हैं। घर आते समय मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया। मैं सिग्नल पर इंतजार कर रही थी और एक ट्रक आया और पीछे से मेरी कार में टक्कर मार दी और निश्चित रूप से मैं उसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं था। झटका ऐसा था कि पहले मेरी पीठ सीट से टकराई फिर मैं आगे झुकी और टक्कर होकर फिर पीछे आगे झुकी और टक्कर होकर फिर पीछे आ गई। वह दिन आज भी मेरे दिमाग में इतना ताजा है कि इसके बारे में बात करते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैं बहुत डरी हुई और मैं अपने लिए नहीं बल्कि मेरे अंदर पल रहे इन दो इंसानों के लिए डरी हुई थी।’

Back to top button