x
भारत

NIT श्रीनगर के छात्र पर पैगंबर के अपमान का आरोप,कट्टर इस्लामी भीड़ का प्रदर्शन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में एक स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बुधवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) श्रीनगर बंद कर दिया गया है। छात्र पर अपने पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप है।

NIT श्रीनगर की वेबसाइट हैक

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT)’ कॉलेज की वेबसाइट का होमपेज हैक हो गया है। NIT श्रीनगर की वेबसाइट ‘nitsri.ac.in’ को खोलने पर होमपेज पर लिखा हुआ आ रहा है – “हम तुरंत वापस आएँगे। असुविधा के लिए खेद है लेकिन हम इस समय कुछ मेंटेनेंस की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। अगर आपको ज़रूर है तो आप हमेशा हमसे संपर्क कर सकते हैं, अन्यथा हम तुरंत ऑनलाइन वापस आएँगे। – CSC वेब टीम।”

केडेमिक एक्टिविटीज बंद करने का नोटिस किया जारी

NIT के अन्य छात्रों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संस्थान में मंगलवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसके बाद NIT श्रीनगर के प्रभारी रजिस्ट्रार अतीकुर्रहमान ने संस्थान में अगले आदेश तक सभी एकेडेमिक एक्टिविटीज बंद करने का नोटिस जारी कर दिया।

नीग्रीन पुलिस थाने में ये मामला किया दर्ज

साफ़ है, NIT श्रीनगर की वेबसाइट का होमपेज हैक हो गया है। दूसरी बात ये भी ध्यान देने लायक है कि वेबसाइट पर अन्य पेज खुल रहे हैं, लेकिन ये समस्या होमपेज पर ही है। NIT श्रीनगर अभी चर्चा में है, क्योंकि वहाँ मुस्लिम भीड़ प्रदर्शन कर रही है। पैगंबर मुहम्मद के अपमान का आरोप एक छात्र पर लगाया गया है। उक्त छात्र के खिलाफ पुलिस ने मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए FIR भी दर्ज कर ली है। नीग्रीन पुलिस थाने में ये मामला दर्ज किया गया है।

कट्टर इस्लामी भीड़ का प्रदर्शन

पुलिस ने आम लोगों को भी सावधान किया है कि वो अफवाहों से बचें। प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम छात्रों ने आरोपित छात्र को ‘बाहरी’ बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी। ‘अल्लाहु अकबर’ और ‘नारा-ए-तकबीर’ के नारे लगाते हुए कट्टरपंथी भीड़ ने प्रदर्शन किया। इस मामले पर राजनीति भी हो रही है और पूर्व मेयर शेख इमरान ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। NIT की अनुशासनात्मक समिति ने उक्त छात्र को कॉलेज से 1 साल के लिए निकाल दिया है।

मामला दर्ज कर जांच चल रही है

उन्होंने कहा कि उन्हें मंगलवार शाम सूचना मिली कि कुछ छात्र एनआईटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पता चला कि एक छात्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है- क्लिप उसकी अपनी नहीं थी और इसके बजाय किसी यूट्यूबर द्वारा पोस्ट की गई थी। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस अधिकारी ने कहा, रजिस्ट्रार ने तत्काल हस्तक्षेप किया। हमें रजिस्ट्रार से एक विज्ञप्ति मिली, जिसमें कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया। मामला दर्ज कर लिया है। जांच चल रही है।

आरोपी छात्र को संस्थान ने छुट्‌टी पर भेज दिया

छात्रों ने शहर के निगीन इलाके में स्थित संस्थान के दोनों गेटों को बंद कर दिया और परिसर के अंदर नारे लगाए। मामले को लेकर बुधवार को NIT के अलावा श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज और डाउन टाउन इलाके में स्थित इस्लामिया कॉलेज के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। आरोपी छात्र को संस्थान ने छुट्‌टी पर भेज दिया है।

वेबसाइट हैक करने का ये पहला मामला नहीं

कॉलेजों की वेबसाइट हैक करने का ये पहला मामला नहीं है। गाजियाबाद के जिस इंजीनियरनिंग कॉलेज ABSE में जय श्री राम के नारे बोलने पर छात्र को मंच से उतारा गया था, वहाँ की वेबसाइट हैक हो गई थी। इसी तरह दिल्ली के जिस स्कूल में छात्रों ने ‘जय श्री राम’ बोलने पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, उसकी वेबसाइट हैक हो गई थी। अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर की वेबसाइट का होमपेज हैक हो गया है।

पुलिस ने कहा- वीडियो यूट्यूब से लिया गया

कश्मीर पुलिस के IG वीके विर्दी ने मंगलवार को कहा- पुलिस को NIT परिसर में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बारे में सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि एक छात्र ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी। हालांकि वीडियो छात्र का नहीं था, बल्कि यूट्यूब से लिया गया था।विर्दी ने कहा कि पोस्ट की सामग्री ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पुलिस को NIT रजिस्ट्रार से एक लिखित शिकायत मिली है।

पुलिस ने केस दर्ज किया

इधर, श्रीनगर की निगीन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सांप्रदायिक तनाव और और वैमन्यस्यता बढ़ाने के आरोप में सेक्शन 153 के तहत और किसी धर्म के अपमान के आरोप में सेक्शन 295 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Back to top button