x
खेल

FIFA World Cup : फीफा वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में कतर से हारी भारतीय टीम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय टीम को मंगलवार को फीफा वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर में कतर के हाथों 0-3 की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। कतर ने भारत के खिलाफ सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की। भारत की कतर पर पहली जीत का इंतजार भी आगे बढ़ गया है।

फीफा वर्ल्ड कप 2026

फीफा वर्ल्ड कप 2026 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 0-3 से गंवा दिया। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने इससे पहले कुवैत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत अपने नाम की थी। टीम इंडिया कतर के खिलाफ मुकाबले में कोई भी गोल नहीं कर सकी। ब्लू टाइगर्स को बिना खाता खोले ही शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय टीम के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। विरोधी कतर ने मुकाबले की शुरुआत यानी चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया। कतर के मुस्तफा मशाल ने अपनी टीम और मुकाबले का पहला गोल चौथे मिनट पर किया। इसके बाद भारतीय टीम ने कतर को रोकर रखा और पहले हाफ तक दूसरा गोल नहीं करने दिया। इस तरह पहले हाफ के बाद कतर 1-0 से आगे रही।

भारत को मिली हार

61वीं रैंकिंग वाली कतर मैच के पहले ही मिनट से 102वीं रैंक वाली भारत पर हावी रहा। कतर की तरफ से मुस्‍तफा मेसहाल ने चौथे मिनट में गोल दागा। इसके बाद 46वें मिनट में मोएज अली ने गोल करके कतर की बढ़त दोगुनी कर दी। फिर मैच के 86वें मिनट में अब्‍दुसिराग ने गोल करके कतर की जीत पर मुहर लगाई। भारत ने गोल करने के कई मौके गंवाए। चलिए आपको बताते हैं कि भारत ने मैच में तीन बड़ी गलतियां क्‍या की, जो उसे शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया के पास है मौका

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर का सेकेंड राउंड इस वक्त चल रहा है। यह मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर सकती है। या तो कतर अपने ग्रुप के आखिरी मैच में कुवैत को हरा दे। या अगर ऐसा नहीं होता तो बात फिर गोल डिफ्रेंस पर आकर फस सकती है। भारत को अपना अगला मैच अफगानिस्तान को किसी भी कीमत पर हराना होगा।

Back to top button