x
खेल

IND vs ENG : जेम्स एंडरसन ने बनाया अनोखा इतिहास ,ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः धर्मशाला में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन ने जैसे ही कुलदीप यादव को आउट किया, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के बाद जेम्स एंडरनस टेस्ट क्रिकेट में 700 विकट के आंकड़े को छूने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. धर्मशाला टेस्ट की शुरुआत से पहले तक जेम्स एंडरनस को 700 विकटों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए दो विकट की जरुरत थी और सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने जैसे ही शुभमन गिल को आउट किया, वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में उनके विकटों की संख्या 699 हो गई थी.

147 साल के इतिहास में एंडरसन ने किया कमाल

1877 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एंडरसन 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. भारत की पहली पारी में एंडरसन 16 ओवर में 3.75 की इकॉनमी रेट से 60 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. 2002 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले एंडरसन के नाम अब 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट हैं. ये 26.52 के औसत और 56.9 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. उन्होंने 32 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है जबकि तीन बार वो एक मैच में दस विकेट लेने में सफल हुए हैं. एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 7/42 है.

एंडरसन ने साल 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था

जेम्स एंडरसन ने यह उपलब्धि 187 मैच की 348 पारियों में हासिल की। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा गेंदें डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अपने 21 साल के लंबे टेस्ट करियर में 39877 गेंदें डाल चुके हैं। एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तीन बार वह 10 विकेट ले चुके हैं और 32 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

मैच का ऐसा रहा हाल

बात अगर मैच की करें तो तीसरे दिन भारतीय टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर में सिर्फ चार रन ही जोड़ पाई और 477 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा. उनके अलावा जायसवाल, सरफराज और देवदत्त ने अर्द्धशतक जड़ा. भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त हासिल की.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 800 विकेट हैं, जो टेस्ट में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं. उनके बाद लिस्ट में शेन वार्न हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 708 विकेट लिए हैं. भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट के साथ सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर हैं. एंडरसन ने करीब 189 टेस्ट के अलावा 194 वनडे और 19 टी20 खेले हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने से 13 रन विकेट दूर हैं.

मुथैया मुरलीधरन- 800
शेन वार्न- 708
जेम्स एंडरसन- 700
अनिल कुंबले- 619
स्टुअर्ट ब्रॉड- 604

जेम्स एंडरसन ने ऐसे पूरा किया 700 टेस्ट विकेट

जेम्स एंडरसन इस टेस्ट से पहले 700 विकेट पूरा करने से सिर्फ 2 विकेट दूर थे। उन्होंने शानदार शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को बोल्ड करते हुए 699 वां विकेट पूरा किया, जबकि मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट किया। कुलदीप ने 69 गेंदों में 2 चौके के दम पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं, एंडरसन ने 16 ओवरों में 2 मेडन करते हुए 60 रन खर्च किए।

जेम्स एंडरसन पहले पेसर, जबकि ओवरऑल तीसरे गेंदबाज

30 जुलाई, 1982 को जन्मे एंडरसन ने 187वें टेस्ट में यह कारनामा किया है। वहीं श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर मुरलीधरन को 113 टेस्ट लगे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के महान शेन वॉर्न ने 144 टेस्ट खेले थे। देखा जाए तो एंडरसन को अधिक टेस्ट जरूर लगे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए गौरव की बात है। देखा जाए तो दूर-दूर तक फिलहाल कोई तेज गेंदबाज 700 विकेट तक पहुंचते नजर नहीं आ रहा है। साथ ही एंडरसन के निशाने पर अब शेन वॉर्न का रिकॉर्ड है, जिन्होंने अपने करियर में 708 विकेट झटके।

एंडरसन के ऐतिहासिक विकेट

जेम्स एंडरसन ने अपना पहला टेस्ट विकेट मई 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के मार्क वर्म्यूलेन को आउट करके लिया था। इसके बाद, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (100वें), ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल (200वें), न्यूजीलैंड के पीटर फुल्टन और मार्टिन गुप्टिल (क्रमशः 300वें और 400वें) को आउट करके महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट (500वें), और पाकिस्तान के अजहर अली (600वें) को अपना शिकार बनाया। भारत के कुलदीप यादव को अपना 700 शिकार बनाया।

Back to top button