x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023: न्यूजीलैंड-श्रीलंका के मैच में बारिश बन सकती है मुसीबत ,इस टीम को होगा फायदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बेंगलुरु में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। दोपहर के समय तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 2 बजे से रात के 9 बजे के बीच 75 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। ऐसे में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच का मुकाबला रद्द भी किया जा सकता है।वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ 5 मैचों का ही खेल बाकी है। लेकिन अभी तक सेमीफाइनल में 3 टीमें ही अपनी जगह पक्की कर सकी हैं। ये टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है। वहीं, अब 1 जगह के लिए 4 टीमों के बीच टक्कर चल रही है। इन सब के बीच एक टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। इस टीम पर ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेले बिना टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके पीछे की वजह बारिश है।

न्यूजीलैंड की टीम का करो या मरो का मैच

न्यूजीलैंड की टीम का बेंगलुरु में यह दूसरा मैच होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेंगलुरु में बारिश हुई थी जिसके कारण न्यूजीलैंड को DLS से हार मिली थी। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अगर मैच रद्द होता है न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होना तय हो जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ किवी टीम का यह करो या मरो का मैच है।

401 रन बनाकर हार गई थी न्यूजीलैंड

बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ के मैच में न्यूजीलैंड ने 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन बारिश ने टीम का ऐसा खेल बिगाड़ा कि पाकिस्तानी टीम को DLS के आधार जीत मिल गई। ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम चाह रही होगी कि न्यूजीलैंड के मैच में बारिश हो जिससे उसे फायदा मिले।

बारिश ने बढ़ाई इस टीम की टेंशन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो हो चुका है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा। लेकिन इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। अगर ये मैच बारिश में धुलता है तो दोनों टीमों को के बीच 1-1 अंक बांटा जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के ग्रुप स्टेज में 9 अंक ही रहे जाएंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों में से कोई भी अपना मैच जीत लेगी तो न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह मैच अगर बारिश के कारण रद्द हो जाती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो पाकिस्तान के लिए फिर मुश्किल हो जाएगा।

बेंगलुरु में कैसा रहेगा मौसम?

9 नवंबर को बेंगलुरु के आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दिन बारिश होने की 70 प्रतिशत संभावना है। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच भारी बारिश का अनुमान है। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम 20 डिग्री रहेगा। बता दें इससे पहले न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ भी बारिश के चलते DLS मैथड के तहत मैच हारना पड़ा था। इस मैच में वह 400 से ज्यादा रन बनाकर भी जीत हासिल नहीं कर सकी थी।

पाकिस्तान होगा खुश

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगर-मगर समीकरण बरकरार है। पाकिस्तानी टीम के पास 8 अंक हैं। वहीं वह रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड से पीछे है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो पाकिस्तानी टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार रहेगी। हालांकि, उससे इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। पाकिस्तानी टीम का आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के साथ है।

तीनों टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की आखिरी जगह के लिए सबसे बड़ी दावेदार हैं। अगर ये तीनों ही टीमें अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो फिर रनरेट से फैसला होगा। फिलहाल न्यूजीलैंड का रनरेट इन दोनों टीमों से बेहतर है। बता दें पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच रद्द हुआ तो?

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अगर मुकाबला रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 9 अंक हो जाएंगे. इसके बाद पाकिस्तानी टीम 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. इस मैच में पाकिस्तानी टीम को सिर्फ जीत हासिल करनी होगी. अगर ऐसा हुआ तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं इस मैच में हार उसे वर्ल्ड कप से बाहर कर देगी. वैसे इससे पहले पाकिस्तानी टीम को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम भी अपने बचे हुए दोनों लीग मैच हार जाए.

पाकिस्तान नंबर 4 पर रहा तो…टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को क्या करना होगा? इस सवाल का जवाब है उसे इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना होगा और साथ ही दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना मुकाबला श्रीलंका से हार जाए. हालांकि ये होना बहुत मुश्किल है. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को जरूर हरा सकती है लेकिन न्यूजीलैंड का भी श्रीलंका से हारना मुश्किल है. लेकिन अगर हम आपको ये कहें कि ना न्यूजीलैंड हारेगा और ना ही पाकिस्तान लेकिन फिर भी बाबर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. जी हां चौंकिए नहीं ऐसा भी हो सकता है और पाकिस्तान पर किस्मत भी मेहरबान दिख रही है.अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया और वो अंक तालिका में नंबर 4 पर रहा तो सेमीफाइनल में उसकी टक्कर टीम इंडिया से होगी. बता दें ये दोनों टीमें 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ी थीं और टीम इंडिया ने ये मैच एकतरफा अंदाज लेगी तो न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Back to top button