x
खेल

पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के साथ हुई 33 लाख की धोखाधड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ 33 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आकाश के साथ यह धोखाधड़ी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी कमलेश पारीख और उनके बेटे ध्रुव पारीख ने की है। आकाश चोपड़ा ने इन दोनों को 57.80 लाख रुपए उधार के रूप में दिए थे, जिसे अब वह वापस नहीं कर रहे हैं।उन्होंने हरीपर्वत थाने में दर्ज अपनी शिकायत में एक कारोबारी पिता-पुत्र कमलेश पारीख़ और ध्रुव पारीख़ को दोषी बताया है। थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पिता-पुत्र की जोड़ी ने आकाश चोपडा से 33 लाख 30 हजार रुपए का फ्रॉड किया है।

क्या है धोखाधड़ी का पूरा मामला?

दरअसल पारीख़ पिता पुत्र ने स्पोर्ट्स शूज के बिजनेस में एक माह के लिए 20 प्रतिशत के तयशुदा रिटरन के साथ लाखों रुपए आकाश चोपड़ा से इन्वेस्ट कराए थे। आरोपियों ने प्रॉफिट देना तो दूर मूल रकम भी हड़प ली। आकाश चोपड़ा द्वारा दर्ज FIR के अनुसार, उन्होंने एक माह के लिए 20 प्रतिशत के तय शुदा रिटर्न के साथ 57 लाख 80 हजार रुपए पारीख़ पिता-पुत्र के स्पोर्ट्स शूज के बिजनेस में लगाए थे। एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी आरोपी पिता-पुत्र ने सिर्फ 24 लाख 50 हजार वापिस दिए। दो चेक भी दिए जो अकाउंट में पैसे ना होने की वजह से बॉउंस हो गए। जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने आगरा के थाना हरिपर्वत मे कमलेश पारीख़ और ध्रुव पारीख़ के खिलाफ अमानत मे खयानत का मुकदमा दर्ज कराया हैं।

33 लाख की ठगी काफी हाईप्रोफाइल मामला

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी कमलेश पारीख और ध्रुव पारीख आगरा में स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक हैं। इन दोनों ने अपने इसी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आकाश चोपड़ा से पैसे उधार लिए थे।धोखाधड़ी की यह शिकायत आकाश चोपड़ा ने आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में कराई है।हालांकि इस पूरे मामले में पर हरीपर्वत थाने की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आकाश चोपड़ा के साथ 33 लाख की ठगी काफी हाईप्रोफाइल मामला बन गया है।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

पीड़ित ने हरीपर्वत थाने में तहरीर दी। बताया कि आरोपियों ने अब तक केवल 24.5 लाख रुपये लौटाए हैं। शेष पैसों के लिए चेक दिया था। जो कि बाउंस हो गए हैं। अभी 33 लाख 30 हजार रुपये बताया हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

दीपक चाहर के साथ भी धोखाधड़ी

सिर्फ आकाश चोपड़ा ही नहीं, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर के साथ भी स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक ने ठगी की थी। इस मामले में दीपक ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

कौन हैं कमलेश और ध्रुव पारिख?

शिकायत के मुताबिक, आकाश चोपड़ा के साथ धोखाधड़ी करने के मामले अपने बेटे ध्रुव के साथ कमलेश पारिख शामिल हैं। बता दें कि कमलेश पारिख हैदराबाद राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी हैं और उनके बेटे ध्रुव पारिख एमजी रोड पर स्थित पारिख स्पोर्टस के मालिक हैं। पारिख पिता-पुत्र हैदराबाद के चंद्रधीर अपार्टमेंट में रहते हैं, जहां उनका जूता का कारोबार है।

विश्व कप में आकाश नहीं हैं कमेंट्री पैनल का हिस्सा

बता दें कि आकाश चोपड़ा अपने खेल से कहीं अधिक कमेंट्री में सुर्खियां पाई है। हालांकि आईसीसी वनडे विश्व कप में वह कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें फैंस भी काफी मिस कर रहे हैं।

Back to top button