x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023 : रच‍िन रवींद्र ने नया कीर्तिमान किया अपने नाम ,सच‍िन तेंदुलकर का तोडा ये रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 23 वर्षीय रचिन रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्का लगाकर 108 रन जड़े जिसके साथ ही अब उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं। वह महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं।

रचिन रवीन्द्र ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

रचिन रवीन्द्र 23 साल की उम्र में 3 वर्ल्ड कप शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम 23 साल की उम्र में 2 वर्ल्ड कप शतक दर्ज थे, लेकिन अब रचिन रवीन्द्र ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा रचिन रवीन्द्र ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रचिन रवीन्द्र न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी कीवी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में 3 बार शतक का आंकड़ा पार नहीं किया था.

मास्टर ब्लास्टर के एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

इतना हीं नहीं रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर ने 25 साल का होने से पहले वर्ल्ड कप खेलते हुए 523 रन बनाए थे। लेकिन अब रविंद्र ने भी 523 रन बनाकर तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। वह न्यूजीलैंड के अगले मैच में एक रन बनाते ही यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।

25 वर्ष की आयु से पहले सर्वाधिक वर्ल्ड कप शतक

3 – रचिन रवींद्र (23 वर्ष, 351 दिन)
2 – सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष, 313 दिन)

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बने खिलाडी

रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकते ही अब न्यूजीलैंड के ऐसे पहले खिलाड़ी बन चुके हैं, जिसने एक वर्ल्ड कप एडिशन में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाए। वह इस वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़ चुके हैं जो कि आज तक किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने नहीं किया है।

डेब्यू वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

आपको बता दें कि रविंद्र अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने चुके हैं। इससे पहले यह कानामा जॉनी बेयरस्टो ने किया था। उन्होंने साल 2019 के वर्ल्ड कप में 532 रन बनाए थे।

अपने पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन

532 – 2019 में जॉनी बेयरस्टो (11 पारी)
522 – 2023 में रचिन रवींद्र (8 पारी)
474 – बाबर आजम 2019 (8 पारी)
465 – 2019 में बेन स्टोक्स (10 पारी)

Rachin Ravindra ने शतक जड़ते ही Sachin Tendulkar का तोड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, पाकिस्तान (PAK vs NZ) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रच दिया। वह विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, एक विश्व कप में भी उनके नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं।

पहले विश्व कप में रचिन तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए

साथ ही रचिन विश्व कप के इतिहास में 3 शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। 23 साल की उम्र में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ा, जिनके नाम इस उम्र में 3 विश्व कप शतक थे। वहीं, अपने पहले विश्व कप में रचिन तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ऐसा रहा है वर्ल्ड कप में रचिन रवीन्द्र का प्रदर्शन…

वहीं, इस वर्ल्ड कप में रचिन रवीन्द्र का बल्ला आग उगल रहा है. रचिन रवीन्द्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर है. अब तक रचिन रवीन्द्र ने 8 मैचों में 74.71 की एवरेज से 523 रन बनाए हैं. इसके अलावा 3 मैचों में शतक जड़ चुके हैं. रचिन रवीन्द्र ने इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचिन रवीन्द्र ने 89 गेंदों पर 116 रन बनाए. अब पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 108 रन बना डाले.

न्यूजीलैंड के लिए एक विश्व कप सीजन में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

3 शतक – 2023 में रचिन रविंद्र

2 शतक – 1975 में ग्लेन टर्नर

2 शतक – 2015 में मार्टिन गुप्टिल

2 शतक – 2019 में केन विलियमसन

बता दें कि विश्व कप 2023 में रचिन रविंद्र बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस विश्व कप में उन्होंने तीन शतक जड़ दिए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। क्विंटन डी कॉक के बाद वह टूर्नामेंट में 500 रन का आकंड़ा पार करने वाले बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Back to top button