भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए करेगा इंग्लैंड का दौरा
मुंबई – भारत में फ़िलहाल IPL की सीजन 14 की शेष 31 मैच IPL की 8 टीमों के कई खिलाडीयो के कोरोना संक्रमण के चलते अनिश्चित काल तक BCCI ने स्थगित्त कर दी।
भारत इस साल अगस्त में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाला है। भारत 18 जून को साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी महत्वपूर्ण विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेगा। भारत का इंग्लैंड का दौरा काफी रोमांचक रहने वाला होगा। भारतीय क्रिकेट टीम फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान 3-1 की जीत को दोहराते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आमने-सामने होंगी।
इससे पहले भारत 18 जून से साउथेम्प्टन एजेस बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी महत्वपूर्ण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। इस मैच में क्रिकेट जगत के दो प्रमुख बल्लेबाजों- विराट कोहली और केन विलियमसन दिखाय देंगे। दोनों बल्लेबाजों ने खेल के सभी प्रारूपों में अपने प्रदर्शन में अविश्वसनीय स्थिरता दिखाई है।
Extra ungli Hrithik ke paas hai par karta Michael Vaughan hai 🙂 #ViratKohli #KaneWilliamson https://t.co/YRnOyPwwNC
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 14, 2021
भारतीय क्रिकेटर कोहली को नहीं सिर्फ भारत में बल्कि पुरे विश्व में उनके स्वभाव और तेजतर्रारता के लिए अधिक लोकप्रियता प्राप्त है। लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों का मानना है कि विलियमसन भी खेल में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। हालही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दोनों दिग्गजों की तुलना करते हुए वॉन ने कहा ” अगर ‘विलियमसन भारतीय होते, तो वे दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी होते। वह जिस तरह से खेलता है, शांत व्यवहार, उसकी विनम्रता, तथ्य यह है कि वह जो करता है उसके बारे में चुप है। ” वसीम जफर ने माइकल वॉन के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा ” एक्स्ट्रा उँगली ऋतिक के पास है पर कर्ता माइकल वॉन है। “