x
भारत

जींद में करवाचौथ पर उजड़ा पत्नी का सुहाग,सुपर सीडर मशीन ने ली किसान की जान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। इसको लेकर सोमबीर की पत्नी ने भी व्रत रखा हुआ था। जिसके चलते सोमबीर अपने खेत में गेहूं की बिजाई करने के लिए सुबह ही आ गया था, ताकि साय को समय पर घर जाकर अपना त्योहार मनाए, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। करवाचौथ के दिन ही सोमबीर की पत्नी का सुहाग उजड़ गया।

परिवार का इकलौती चिराग

लोहचब गांव निवासी रामभज ने बताया कि उसका 24 वर्षीय बेटा सोमबीर सुबह खेत में गेहूं की बिजाई के लिए सुपर सीडर लेकर गया था । वह खेत में सुपर सीडर के साथ गेहूं की बिजाई करते समय वह सुपर सीडर की चपेट में आ गया। इसकी सूचना आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका बेटा मशीन के नीचे दबा हुआ था। जिसके बाद लोगों की मदद से उसको बाहर निकाला तो वह घायल अवस्था में था। वह अपने बेटे को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सोमबीर अपने पिता का अकेला बेटा था। इसके अलावा उसकी दो बहने भी हैं। अभी तक सोमबीर के कोई संतान नहीं थी।

पांव एंगल से फिसला

गांव लोहचब निवासी 23 वर्षीय सोमबीर बुधवार सुबह अपने खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहा था। जब वह सुपर सीडर में गेहूं के बीज को ठीक करने लगा तो उसका पांव एंगल से फिसल गया और वह सुपर सीडर के नीचे आ गया। आसपास के लोगों ने हादसे को देख लिया और आसपास के किसानों ने सुपर सीडर के नीचे फंसे सोमबीर को निकालकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

दो साल पहले ही शादी हुई थी , घर में नहीं है कोई संतान

गांव लोहचब में बुधवार सुबह खेतों में गेहूं की बिजाई करते समय युवक की सुपर सीडर के नीचे आने से मौत हो गई। युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी और परिवार का इकलौता चिराग था। करवा चौथ के दिन सुहाग उजड़ने से गांव में मातम छा गया।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमबीर की मौत का पता जैसे ही उसके पिता रामभज को लगा तो वह अस्पताल परिसर में ही बेसुध हो गया। जहां पर ग्रामीणों ने उसको संभाला और इमरजेंसी में दाखिल करवाया।स्वजनों ने बताया कि सोमबीर इकलौती चिराग था और उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और अभी तक उसको कोई बच्चा भी नहीं है।

करवा चौथ पर उसकी पत्नी तैयारी कर रही थी, लेकिन जैसे ही उसको पता चला कि उसके पति की मौत हो गई तो वह भी बेसुध हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमबीर के चचेरे भाई की भी लगभग एक साल पहले मौत हो गई थी और वह भी इकलौती संतान थी।

कृषि उपकरण के नीचे आकर हो रहे आदेश

खेतों में काम करते समय उपकरण की चपेट में आकर किसानों की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। दस दिन पहले ही गांव दनौदा खुर्द में 19 वर्षीय सोनित भी खेतों से धान के अवशेष काटते समय कटर की चपेट में आ गया था। इसमें उसकी मौत हो गई थी। सोनित भी परिवार का इकलौता चिराग था। बुधवार को लोहचब में भी गेहूं की बिजाई करते समय सोमबीर की मौत हो गई।

Back to top button