Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Koffee With Karan 8 : दीपिका पादुकोण ने किया ये खुलासा ,पति रणवीर ने दिया ये रिएक्शन

मुंबई – करण जौहर का सबसे चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ 8 का आगाज हो चुका है. शो के 8वें सीजन के पहले गेस्ट रणवीर सिहं और दीपिका पादुकोण थे. इस दौरान दोनों स्टार्स शो के होस्ट करण जौहर के साथ मजेदार बातचीत की और कई खुलासे भी किए. लेकिन उस वक्त रणवीर सिंह के चेहरे का भाव बदल गए जब उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसा खुलासा किया, जो रणवीर सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक्टर के चेहरे पर गुस्सा भी साफ दिखने लगा था.

दीपिका पादुकोण ने किया रणवीर संग अपने रिश्ते का खुलासा

वहीं दीपिका ने रणवीर सिंह संग अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी कि उन्हें अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, दरअसल, दीपिका ने बताया कि वह शुरुआत में रणवीर के साथ सीरियस नहीं थीं. एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘मैं सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं दो बहुत मुश्किल रिलेशनशिप से निकली थी. मैं किसी के साथ कमीटेड होना नहीं चाहती थी. शुरुआत में मैं रणवीर के साथ भी सीरियस नहीं थी. लेकिन जब इसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया तब मैं सीरियस हुई

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ जैसी ही हो गई रणवीर की हालत

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड का बेस्ट कपल माना जाता है। दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी की। दोनों को हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में देखा गया। जैसे ही उनका एपिसोड स्ट्रीम हुआ, दोंनों चर्चा में आ गए। दोनों को ही ‘ढोंगी’ कहा जा रहा है। दोनों के ही पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस बीच रणवीर को ‘रणवीर स्मिथ’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि उनकी स्थिति हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ जैसी ही हो गई है!

करण को है सिंगल होने का दुख

वहीं करण ने भी अपने सिंगल होने के बारे में बात की और कहा कि ‘मैं सोल कनेक्शन मिस करता हूं. मुझे पता है मेरे पास मेरे बच्चे और मां हैं लेकिन जब मैं आपको देखता हूं, तो मैं अकेला महसूस करता हूं. मुझे पता है रिलेशनशिप मुश्किल है लेकिन जिस इंसान के साथ आप सुबह उठते हो, उनका हाथ पकड़ते हो वो सोल कनेक्शन है.’ करण ने आगे कहा कि मैं आप दोनों के लिए खुश हूं और अकेला भी हूं. मैं इस उम्मीद के साथ ये मैनीफेस्ट करता हूं कि मेरी भी आप दोनों जैसी स्टोरी हो.

रणवीर और दीपिका की ओपन रिलेशनशिप

दरअसल कॉफी विद करण 8 के एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है कि शादी से पहले रणवीर के साथ 4 और लोगों को डेट कर रही थीं. क्योंकि शादी के प्रपोज से पहले दोनों ने एक ओपन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था. ऐसे में दीपिका ने कहा, जब तक रणवीर ने मुझे प्रपोज नहीं किया था. इससे पहले हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं था, इसलिए मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी. लेकिन, मैं जितने भी लोगों से भी मिली, कोई भी मुझे खास नहीं लगा. मैं दूसरों से मिलती थी, मगर मेरे दिमाग में हमेशा यह रहता था कि मैं रणवीर के साथ हूं, मुझे उसके पास वापस जाना था और मैं उनके पास वापस जाने वाली थी.’दीपिका आगे ये भी कहती हैं कि ‘हांलाकि, हम दोनों ओपन रिलेशनशिप में थे. बावजूद इसके हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह पाते थे.’ वहीं ऐसा लग रहा है कि लोगों को दीपिका की ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्हें इस वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

रणवीर का ये रिएक्शन

एक्ट्रेस की यह बात सुनने के बाद करण जौहर ने दीपिका पादुकोण से उन लोगों ने नाम पूछे जिन्हें वह रणवीर सिंह के साथ डेट कर रही थीं. इस सवाल के जवाब पर एक्ट्रेस ने कहा कि अब उन्हें वह लोग याद नहीं. दीपिका पादुकोण की यह बात सुनने के बाद रणवीर सिंह थोड़े गुस्से में नजर आए और बोले- ‘अभी तो तुम कह रही थी कि मेरे साथ रहते हुए भी तुम दूसरे लोगों को देख रही थी और अब तुम्हें वह याद नहीं हैं, लेकिन, मुझे अच्छे से याद है’. जब दीपिका ये सब बता रही थीं, तब रणवीर का रिएक्शन देखने लायक था। वो दीपिका को एकटक देख रहे थे। उनके चेहरे पर गुस्से और जलन का भाव था। उनका यही रिएक्शन वायरल हो गया है। लोग कह रहे हैं कि उनकी हालत विल स्मिथ जैसी हो गई है।सोशल मीडिया पर रणवीर का ये रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.

रणवीर और दीपिका ने 2018 में शादी की थी

Ranveer Singh और Deepika Padukone ने साल 2018 में शादी की थी, लेकिन 2013 में ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ की शूटिंग के दौरान वे एक-दूसरे से दिल दे बैठे थे। इससे पहले दीपिका का नाम रणबीर कपूर से जुड़ा था। उनका ब्रेकअप भी चर्चा में रहा था।

Back to top button