x
भारत

बेंगलुरू में बड़ा हादसा,चिकबल्लपुर के नेशनल हाईवे में टैंकर से टकराई एसयूवी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में वीरवार सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 12 लोगों की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चिक्कबाल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुई।

टैंकर से टकराई एसयूवी

कर्नाटक के चिकबल्लापुर इलाके में एक भयानक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा किकबल्लापुर में चित्रावती के पास नेशनल हाइवे 44 पर पेश आया. एक तेज रफ्तार टाटा सूमो सीमेंट बल्कर से टकरा गई और हादसा हो गया. मारे गए सभी लोग टाटा सूमों में रवार थे.सूत्रों ने बताया कि एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी तभी चालक ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे में मरने वालों की डीटेल अभी नहीं आ पाई है. हादसा तब पेश आया जब कुछ लोग आंध्र प्रदेश से बेंगलुरु की तरफ जा रहे थे. हादसे में 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस सभी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.हादसा होने के बाद इलाके लोगों ने बचाव काम शुरू किया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे 4 लोगों ने गंवाई जान

इससे पहले ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बुधवार तड़के दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे लोगों की बाइकें एक-दूसरे से टकरा गईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. खरियार के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरूप अभिषेक बेहरा कहा कि यह दुर्घटना पश्चिमी ओडिशा जिले के राजपुर के पास बीजू एक्सप्रेसवे पर देर रात डेढ से दो बजे के बीच हुई.

उन्होंने कहा कि विजयदशमी पर रावण दहन देखने के बाद सात लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे जिसमें से अधिकतर युवक थे. इसमें एक मोटरसाइकिल पर चार लोग और दूसरी पर तीन लोग सवार थे. इनमें से एक मोटरसाइकल गलत दिशा में चल रही थी और कुछ देर बाद दोनों की टक्कर हो गई. एसडीपीओ ने कहा कि मोटरसाइकिल सवारों में से चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में से दो का इलाज बोडेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि एक की हालत गंभीर होने से उसे नुआपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है.

अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण के परिजनों को सीएम शिंदे देंगे मुआवजा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की मौत के बाद उनके परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीएम शिंदे अक्षय लक्ष्मण के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देंगे। गावते अक्षय लक्ष्मण पहले अग्निवीर हैं जिन्होंने सेवा के दौरान अपनी जान गवां दी। उन्हें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में तैनात किया गया था।

बता दें कि अग्निवीरों की शर्तों में निधन की स्थितियों के बारे में भी जिक्र है। ऐसे में युद्ध में हताहत अग्निवीर के मृतक के निकटतम परिजन को कई तरह की सहायता दी जाएगी। इनमें 48 लाख रुपये गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, सरकार के समान योगदान और ब्याज के साथ अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा निधि (30%) शामिल है। परिजनों को मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक शेष कार्यकाल के लिए वेतन (13 लाख रुपये से अधिक) भी मिलेगा। उन्हें सशस्त्र बल युद्ध हताहत निधि से आठ लाख रुपये का योगदान भी दिया जाएगा।

Back to top button