Close
बिजनेस

Google, Meta ने सैंकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली – Google, Meta Layoff: नए साल में भी बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है. Google, Meta जैसी कंपनियों में कर्मचारियों पर एक बार फिर से नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है. गूगल सैकड़ों हार्डवेयर कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, खासकर संवर्धित वास्तविकता (AR) डिवीजन में, जबकि फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क, एरिक फ्रीडमैन और अन्य फिटबिट नेता कथित तौर पर कंपनी छोड़ रहे हैं. गूगल ने 2019 में 2.1 बिलियन डॉलर में कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया था. वहीं, मेटा ने भी नए साल की शुरुआत इंस्टाग्राम पर कुछ तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधकों (TPM) की छंटनी के साथ की है और रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 60 ऐसी नौकरियां या तो समेकित की जा रही हैं या समाप्त की जा रही हैं.

गूगल कंपनी को अपनी टॉप प्रायोरिटी पर

गूगल ने एक बयान में कहा कि लागत में कमी के लिए उसने हार्डवेयर, वॉयस असिस्टेंस और इंजीनियरिंग टीम में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह छंटनी इसलिए की गई है क्योंकि ‘गूगल कंपनी को अपनी टॉप प्रायोरिटी पर ध्यान देना है.’ इसके अलावा कंपनी ‘आगे आने वाले महत्वपूर्ण अवसरों में ठीक तरह से निवेश करने की तैयारी कर रही है.’

प्राइम वीडियो और स्टूडियो इकाइयों

करीब एक साल पहले गूगल ने कहा था कि वह 12,000 लोगों को या अपने वर्कफोर्स के करीब 6% को बाहर का रास्ता दिखाएगी. इस सप्ताह की शुरुआत में, अमेजन ने अपनी प्राइम वीडियो और स्टूडियो इकाइयों में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी की अपने लाइवस्ट्रीमिंग मंच ट्विच पर काम करने वाले करीब 500 कर्मचारियों की भी छंटनी करने की योजना है.गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. कंपनी का मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड दुनियाभर में पॉपुलर है. इसके अलावा कंपनी की जीमेल, यूट्यूब और मैप्स सर्विस के यूजर्स की संख्या अरबों में है.

Back to top button