x
बिजनेस

एंटरटेनमेंट की दुनिया हिलाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, रिलायंस ग्रुप के साथ Disney करेगी सौदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः डिज्नी अपने भारत के कारोबार को बेचने के लिए लंबे समय से चर्चा कर रही है.एंटरटेनमेंट सेक्टर के दिग्गज नाम वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदने के करीब पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार को खरीदने को लेकर एलान जल्द कर सकती है. डील के लिए ट्रांजेक्शन कैश और स्टॉक के जरिए पूरा किया जा सकता है. इस सौदे में डिज्नी स्टार का कंट्रोलिंग स्टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास करीब 10 अरब डॉलर में जा सकता है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 2263 के स्तर पर बंद हुआ है.

क्या है डील को लेकर जानकारी

सूत्रों के मुताबिक डिज्नी डिज्नी स्टार कारोबार में बहुमत की हिस्सेदारी करीब 10 अरब डॉलर में बेच सकता है. हालांकि रिलांयस ने इसकी वैल्यूएशन 7 से 8 अरब डॉलर लगाई है. डील को लेकर जल्द एलान किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो जल्द से जल्द इस बारे में एलान नवंबर की शुरुआत में संभव है. एलान के बाद रिलायंस की कुछ मीडिया यूनिट्स डिज्नी स्टार के साथ मर्ज हो सकती है. इसके साथ ही संभव है कि डिज्नी भारतीय कारोबार में कुछ हिस्सेदारी बनाए भी रख सकती है. सूत्रों ने साफ कहा कि अभी बातचीत जारी है अंतिम शर्तों में कुछ बदलाव भी संभव हैं. फिलहाल अभी इस खबर पर किसी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है

मेजोरिटी स्टेक डिज्नी के पास रहेगा- रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वॉल्ट डिज्नी के इंडिया ऐसेट्स का वैल्यूएशन करीब 7 से 8 अरब डॉलर लगाया है और अगले महीने इस सौदे का एलान किया जा सकता है. इस अधिग्रहण के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुछ मीडिया यूनिट्स को डिज्नी स्टार के साथ मर्ज यानी विलय किया जा सकता है. वहीं ये भी खबर है कि डिज्नी के पास इस सौदे में मेजोरिटी स्टेक रहेगा.

भारत में डिज्नी के प्रतिनिधि ने नहीं किया कोई कमेंट

प्रपोजल के मुताबिक डील के बाद डिज्नी का अपनी भारतीय कंपनी में माइनोरिटी स्टेक बना रहेगा। डील और वैल्यूएशन के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इस बारे में भारत में डिज्नी के प्रतिनिधि ने कोई कमेंट नहीं किया। रिलायंस के प्रवक्ता ने भी कमेंट करने से इन्कार कर दिया। अंबानी ने 2022 में आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स 2.7 अरब डॉलर में खरीदे थे। इसके बाद जियोसिनेमा ने इस लीग को फ्री में ब्रॉडकास्ट किया था। इसके बाद रिलायंस ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के एचबीओ के साथ बड़ी डील की थी। पहले इसके राइट्स डिज्नी के पास थे।

कल भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में रिकॉर्ड 4.3 करोड़ दर्शकों ने ये मैच डिज्नी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जो कि एक रिकॉर्ड है. ये हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबले की कुल व्यूवरशिप से भी ज्यादा है जिसे कुल 3.5 करोड़ लोगों ने हॉटस्टार पर देखा था.

कहां पहुंचा स्टॉक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक बीएसई पर 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 2263 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान स्टॉक 2254 के निचले स्तरों तक पहुंचा था. वहीं कारोबार की शुरुआत में स्टॉक कुछ समय हरे निशान में भी रहा था. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 2635 का और न्यूनतम स्तर 2012 का है.

कैश और स्टॉक फॉर्म में होगी डील- रिपोर्ट

डिज्नी-रिलायंस के साथ होने वाली डील से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि ये डील कैश और स्टॉक फॉर्म में होगी. हालांकि डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. ये सौदा होने के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क हो जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर इस साल इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल के मैचों के फ्री प्रसारण के चलते इसकी लोकप्रियता में काफी उछाल आया है.

4.3 करोड़ व्यूअर्स

हाल में डिज्नी स्टार के सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट आई है लेकिन कंपनी ने हार नहीं मानी है। वह लगातार भारत में अपना निवेश बढ़ा रही है। कंपनी भारत में अपने बिजनस को बेचने या जॉइंट वेंचर बनाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए विश्व कप मैच के 4.3 करोड़ लोगों ने देखा था। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए मैच की तुलना में कहीं अधिक है। उस मैच की व्यूअरशिप 3.5 करोड़ थी।

Back to top button