गाजियाबाद : छात्र ने मंच पर लगाया जय श्री राम का नारा तो भड़कीं महिला प्रोफेसर,वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्लीः गाजियाबाद का इक कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में आ गया है.गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने गए छात्र ने मंच से जय श्री राम का नारा लगाया। इसके बाद कॉलेज की शिक्षिका ने छात्र को बिना परफॉर्मेंस के ही मंच से उतार दिया। इसी को लेकर छात्रों के दो गुटों ने कॉलेज में हंगामा किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। किसी तरह उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों को समझाकर शांत किया। इसके बाद कार्यक्रम को बीच में रोक दिया गया।
शिक्षिका को किया सस्पेंड
उधर, हिंदू रक्षा दल ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर हिंदू रक्षा दल ने हंगामे की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि मामले के तूल पकड़ते ही कॉलेज ने जांच कमेटी बनाई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र को मंच से सिर्फ इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उसने मंच से ‘जय श्री राम’ कह दिया था. इसके बाद कॉलेज की दो महिला टीचर उस छात्र पर भड़क गई और उसे सभी के सामने डांटते हुए मंच से नीचे उतार दिया गया. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल होने लगा.
हिंदू रक्षादल ने दिया अल्टीमेटम
फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब छात्र मंच पर जाता है तो सामने बैठे छात्र जय श्री राम कहकर उसका स्वागत करते हैं, इस पर वह छात्र भी मंच से जय श्री राम बोल देता है. इस पर कॉलेज की महिला टीचर ममता गौतम छात्र पर काफी ज्यादा भड़क जाती हैं और उसे मंच से नीचे उतार देती हैं. फिलहाल इस मामले में हिंदू रक्षादल की एंट्री हो गई है. हिंदू रक्षादल ने दोनों टीचर पर कार्यवाही करने के लिए कॉलेज प्रशासन को समय दिया है.
प्रशासन कर रहा जांच
इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित कर दी है. इसके साथ ही निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी, किसी भी छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. हिंदू रक्षादल का कहना है कि दोनों टीचर पर कार्रवाई नहीं होने पर वह कॉलेज गेट पर धरना देंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच के लिए आंतरिक समिति गई है. जो की अपनी जांच कर रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को सौंपेगी.
पुलिस तैनात
दूसरी प्रोफेसर उस वायरल वीडियो में कहती सुनी जा रही हैं, ‘हम यहां कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुछ अच्छे समय के लिए आए हैं, तो फिर ‘जय श्री राम’ के नारे क्यों लग रहे हैं. इसके पीछे कोई तर्क नहीं है. ये आयोजन तभी सफल हो सकते हैं, जब आप अनुशासित रहें.’इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिज़न्स ने भी इस पर खूब नाराजगी दिखाई. इस घटना के बाद एबीईएस कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात दिखी.
हिंदू रक्षा दल की अध्यक्ष का दौरा
घटना पर एक वीडियो बयान जारी करते हुए एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा, ‘एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जहां कुछ छात्रों और संकाय सदस्यों को एक विषय पर असहमति व्यक्त करते देखा गया. जांच कमेटी गठित कर दी गई है और मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. जहां तक छात्रों का सवाल है, कॉलेज अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.’इस बीच, दक्षिणपंथी संगठन हिंदू रक्षा दल की अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने शनिवार को कॉलेज का दौरा करने का फैसला किया है.
कॉलेज की आंतरिक समिति ने मामले की जांच
कुछ लोग जहां छात्र के समर्थन में उतर आए। जबकि कुछ लोगों ने शिक्षण संस्थान में इस तरह से नारे लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई । मंच से उतारने वाली शिक्षिका का फोटो व घटनाक्रम का वीडियो भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस बारे में एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मौके पर पुलिस को भेजा गया था। शांति व्यवस्था को कोई खतरा नहीं है। कॉलेज की आंतरिक समिति मामले की जांच कर रही है।