x
खेलवर्ल्‍डकप 2023

WORLD CUP 2023 : कगीसो रबाडा ने रचा अनोखा इतिहास ,वनडे में पूरे किए अपने 150 विकेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वैसे तो ये मैच साउथ अफ्रीका की टीम के लिए आसान होने वाला है, लेकिन विश्व कप में कभी भी कोई मैच हल्का नहीं होता। इसकी बानगी हमें इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले को देखकर मिल गई थी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ये आंकड़ा छूआ है। डच टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (2) उनके वनडे करियर का 150वां शिकार बने हैं। आइए 50 ओवर प्रारूप में रबाडा के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

कगीसो रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने है.इस बीच आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे अब अपनी टीम के लिए वनडे में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। साथ ही अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप 10 में भी पहुंच गए हैं। कगीसो रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ. कगीसो रबाडा ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह मुकाम हासिल किया.वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा तीसरे सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

इस सूची में शामिल हुए रबाडा

रबाडा वनडे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 9वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व गेंदबाज शॉन पोलक हैं, जिनके नाम 294 मैचों में 387 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद सूची में एलन डोनाल्ड (272) हैं। रबाडा से आगे सूची में जैक कैलिस (269), मखाया नतिनी (265), डेल स्टेन (194), लांस क्लूसनर (192), मोर्ने मोर्केल (180) और इमरान ताहिर (173) हैं।

साउथ अफ्रीका के ​लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट शॉन पोलाक के नाम

साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शॉन पोलाक हैं। उन्होंने 294 मैच खेलकर कुल 387 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऐलन डोनाल्ड हैं। उन्होंने केवल 163 मुकाबले खेलकर ही 272 विकेट चटका ​दिए थे। अब कगिसो रबाडा 95 वनडे मैचों में अपने 150 विकेट निकालने में कामयाब हो गए हैं। अब वे साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नौवें नंबर के गेंदबाज बन गए हैं। अभी जो खिलाड़ी उस टीम के लिए खेल रहे हैं, उसमें से कोई भी उनसे आगे नहीं हैं।

ऐसा रहा है कगीसो रबाडा का करियर

रबाडा का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है।कगीसो रबाडा ने 60 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है.उन्होंने साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। टेस्ट मैचों में कगीसो रबाडा ने 280 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में कगीसो रबाडा की एवरेज 22.34 जबकि स्ट्राइक रेट 39.7 रही है. इस फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 13 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 4 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. साथ ही कगीसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए 56 टी20 मैचों में 58 विकेट लिए हैं. कगीसो रबाडा ने 69 आईपीएल मैचों में 106 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. वह अब तक 95 वनडे मैच खेल चुके हैं और इसकी 93 पारियों में गेंदबाजी करते हुए लगभग 27 की औसत से 150 से अधिक विकेट ले चुके हैं। वनडे करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। वह अब तक 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी

रबाडा (95 मैच) दक्षिण अफ्रीका की ओर से चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। प्रोटियाज टीम में उनसे तेज ये आंकड़ा डोनाल्ड (89), ताहिर (89) और मोर्कल (91) ने छूआ है।

रबाडा के वनडे के आंकड़ों पर एक नजर

रबाडा ने अपने घर पर खेलते हुए 45 मैचों में 29.63 की औसत से 69 विकेट लिए हैं। 33 विदेशी वनडे मैचों (विपक्षी टीम का घरेलू मैदान) में इस तेज गेंदबाज ने 23.37 की औसत से 61 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने तटस्थ स्थानों पर 17 मैचों में 20 से अधिक विकेट ले लिए हैं। वह इस विश्व कप के जरिए इन आंकड़ों में सुधार करने का प्रयास करेंगे।वहीं, इससे पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड, मोर्नी मोर्कल और इमरान ताहिर ने 89 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया. इसके अलावा कगीसो रबाडा और डेल स्टेन ने 95-95 मैचों में 150 विकेट पूरे किए. कगीसो रबाडा के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 89 मैचों में 151 विकेट झटके हैं. कगीसो रबाडा की एवरेज 27.14 की रही है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा की इकॉनमी 5.07 रही है. साथ ही इस तेज गेंदबाज की स्ट्राइक रेट 32.18 है. वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 2 बार मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 6 विकेट है.

साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को दिए शुरुआती झटके

आज के मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह उसी वक्त आउट हो गए, जब टीम का स्कोर 22 रन था। वे दो ही रन बना सके। उन्हें कगिसो रबाडा ने चलता किया। इसके बाद बाकी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। अपने पहले स्पेल में रबाडा ने 5 ओवर में 18 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से नीदरलैंड्स को बैकफुट पर डालने में रबाडा की बड़ी भूमिका रही। देखना होगा कि आगे दोनों टीमों के बीच कैसा टकराव देखने के लिए मिलता है। साउथ अफ्रीका की टीपहले ही अपने इस साल के विश्व कप में खेले गए दो मुकाबले जीत चुकी है और अगर आज का मैच भी जीतने में कामयाब होती है तो वो टॉप पर पहुंच जाएगी। वैसे टीम का नेट रन रेट पहले से ही काफी अच्छा है।

Back to top button