Close
खेल

World Cup 2023:पाकिस्तान की जीत से इस टीम को हुआ फायदा,भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल मुकाबला

नई दिल्ली : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हरा दिया हैं. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 401 रन बनाई.लक्ष्य के पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की।

डकवर्थ लुईस मेथड से हराया

न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवीन्द्र ने सबसे ज्यादा 108 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. पाकिस्तान की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 402 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रहीं. टीम बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे फखर जमान. फखर जमान ने सिर्फ 81 गेंदों में 126 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.

पाकिस्तान की जीत से पॉइंट्स टेबल हुआ उलटफेर

इस मैच में फखर जमान ने 81 गेंद में 8 चौको और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन की शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं वो अब पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर आ गयी है जबकि न्यूज़ीलैंड चौथे पायदान पर पहुंच गयी है। पाक के जीतने से भारत के बाद साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है।

पाकिस्तान की टीम 8 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर आ गयी है। उनके 4 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.036 है। कीवी टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। उनके 4 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.098 है।

पाकिस्तान की उमीदों बरकरार

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत कर पाकिस्तान की टीम अब प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि, पाकिस्तान ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं और टीम के पास 8 अंक है। वहीं, अगर टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अपने आखिरी मुकाबले में टीम को जीत हासिल करनी होगी।

पाकिस्तान की जीत से साउथ अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में

बेंगलुरु में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद शानदार फार्म में चल रही साउथ अफ्रीका टीम को फायदा हुआ है। पाकिस्तान जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अब सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर ली है। साउथ अफ्रीका टीम 7 मैचों में 12 अंक के साथ सेमीफाइनल पहुंच गई है। जबकि अभी टीम को दो और मुकाबला खेलना है।

न्यूजीलैंड टीम की मुसीबते बढ़ी

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले पांच मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पांच जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले दो मैचों में न्यूजीलैंड टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती हुई दिख रही है। कीवी टीम आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। जबकि टीम को एक और मुकाबला खेलना है अगर इस मुकाबले में टीम को हार मिलती है तो न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल

वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहले ही स्थान बना चुकी टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो सकता है। क्योंकि, पाकिस्तान टीम अगर अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करती है तो टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। जिसके चलते भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो सकता है।

Back to top button