Close
मनोरंजन

Bigg Boss 17: प्रीमियम दिन हुई ईशा-अभिषेक के बीच तू तू में में -वीडियो

मुंबई – सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है। आलम ये है कि घर में जाने से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू-मैं-मैं दिखाई दी। अंदर जाने के बाद भी पहले ही दिन से घर में बवाल मचना शुरू हो गया है। इसी बीच बिग बॉस ने कुछ ऐसा अनाउंस किया जिसने सुनकर घरवालों के साथ-साथ व्यूअर्स के भी होश उड़ गए हैं, क्योंकि बिग बॉस के 17 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब होने जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ईशा-अभिषेक की असलियत सामने आ गई

एक्टर्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ‘बिग बॉस 17’ में आए हैं। दोनों ने शो में आते ही तहलका मचा दिया है। होस्ट सलमान खान के सामने ही अपने रिश्ते की पोलपट्टी खोलने लगे और घर के अंदर जाकर भी इनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। ईशा ने तो अभिषेक पर फिजिकल अब्यूज तक का गंभीर आरोप लगा दिया, जिस पर सलमान को भी टोकना पड़ा कि ‘क्या क्या बोले जा रही हो।’ इनकी लड़ाई देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों हर दिन घर में हंगामा खड़ा करेंगे, लेकिन अभी 24 घंटे भी नहीं बीता और ईशा-अभिषेक की असलियत सामने आ गई!! जी हां। एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

सलमान खान को करना पड़ा बीच-बचाव

जैसे ही अभिषेक ने अपना बचाव करने की कोशिश करते हुए आवाज उठाई, सलमान खान ने उन्हें शांत होने के लिए कहा। हालांकि, सलमान ने ईशा से यह भी कहा कि उन्हें नेशनल टीवी पर ऐसी बातों को करने की थोड़ी समझ होनी चाहिए और उन्हें अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है। ईशा और अभिषेक की बहस तब तक जारी रही जब तक सलमान ने बीच में नहीं टोका।

Back to top button