x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

गदर 2’ की सक्सेस के बीच नीलाम होगा सनी देओल का बंगला, एक्टर के पास नहीं लोन चुकाने के पैसे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की खुशी का इस वक्त कोई ठिकाना नहीं है. सनी की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही हैं. फिल्म ने अब तक 336 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. हर तरफ बस तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी के ही चर्चे हो रहे हैं. वहीं एक तरफ ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि सनी देओल को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी देओल ने लोन के लिए मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है, मॉर्टगेज पर दिया था. इसके बदले उन्हें बैंक को तकरीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे, जो अभी तक नहीं चुकाए गए हैं. अखबार में छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक सनी देओल का ये घर जूहू के गांधी ग्राम रोड पर है जिसके गैरेंटर खुद सनी देओल के पिता धर्मेंद्र हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रकाशित एक नोटिस में कहा गया है कि मुंबई के जुहू इलाके में स्थित सनी विला को बकाया भुगतान न करने पर ई-नीलामी की जाएगी. यानी साफ शब्दों में कहें तो सनी देओल के ऊपर भारी-भरकम कर्जा है. जिसे न चुका पाने के चलते अब उनकी एक बड़ी प्रॉपर्टी की नीलानी होने जा रही है. इतना ही नहीं बंगले की नीलामी के लिए बैंक ने एक एड भी पब्लिश करवाया है.

पूरे मामले की अगर बात करें तो सनी देओल ने अपना बंगला जिसका नाम सनी विला है, उसपर एक अच्छे-खासे बड़े अमाउंट का लोन लिया था. इस बंगले को वापस हासिल करने के लिए सनी को 56 करोड़ रुपये भरने थे. लेकिन अभी तक सनी देओल ने अमाउंट बैंक को नहीं लौटाया है. जिसके चलते अब इसे नीलाम करने का नॉटिस जारी कर दिया गया है. लोन और लोन पर लगे ब्याज को वसूलने के लिए अब बैंक ने ये कदम उठाया है. बंगले की नीलामी 25 सितंबर को की जाएगी.

प्रक्रिया के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क करेगा और डीएम से अप्रूवल के बाद, खरीदार को प्रॉपर्टी पर कब्जा मिल जाएगा. वर्चुअल नीलामी के दौरान जो भी खरीदार सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे बंगले का कब्जा मिल जाएगा. डीएम से अप्रूवल के बाद कब्जे की प्रक्रिया पूरी होगी. इस प्रक्रिया में महीनों से लेकर सालों तक का समय लग सकता है.

हालांकि अभी तक सनी देओल की तरफ से इस खबर पर किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं बात करें गदर 2 की तो सनी देओल को उनके करियर की अब तक सबसे बड़ी हिट फिल्म मिल गई है. गदर 2 के तूफान के आगे ओएमजी 2 भी पीछे रह गई है. फिल्म की सक्सेस से सनी देओल काफी खुश हैं. मेकर्स भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई तो देख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

कहा जा रहा है कि सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा को 55.99 करोड़ रुपए के करीब लोन इंट्रेस्ट के साथ देना था पर बैंक को लोन रिकवरी में सफलता नहीं मिली. जिसके बाद बैंक ने न्यूज पेपर में ई ऑक्शन के लिए नॉटिफिकेशन निकाला है. नॉटिफिकेशन के मुताबिक ऑक्शन 25 सितंबर को किया जाएगा और इस ऑक्शन के लिए बेसिक प्राइज लगभग 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है.

2016 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म घायल की सीक्वेल ‘घायल: वन्स अगेन‌’ के निर्माण और रिलीज के दौरान सनी देओल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उस दौरान इस तरह की खबरें आईं थीं कि सनी देओल ने फिल्म की रिलीज को लेकर सनी सुपर साउंड को गिरवी रख दिया है. हालांकि उस वक्त उनके मैनेजर ने इन खबरों का सिरे से नकार दिया था. ‘घायल – वन्स अगेन’ में ऑपशियल निर्माता के तौर पर धर्मेंद्र का नाम दिया गया था. जबकि सनी देओल ने इस फिल्म के निर्माण के अलावा फिल्म को डायरेक्ट भी किया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने अपने निर्देशन में बनी साल 2016 में आई फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ के लिए पैसे जुटाने के लिए अपना स्टूडियो गिरवी रख दिया था. अपने फाइनेंसर्स का बकाया चुकाने के लिए, उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी पर लोन लिया था.सनी सुपर साउंड एक बंगला कम रिकॉर्डिंग और डबिंग स्टूडियो है जहां अलग से दो प्रोस्ट प्रोडक्शन सूट्स भी हैं. इसी सनी सुपर साउंड में सनी देओल का एक ऑफिस भी है, रहने के लिए स्पेशियस जगह भी है और इसी बंगले को ‘सनी विला’ के नाम से भी जाना जाता है. सनी सुपर साउंड में तमाम बॉलीवुड फिल्मों की डबिंग और फिल्मों की स्क्रिनिंग्स सालों से होती आ रही हैं.

सनी देओल अक्सर यहां नहीं रहते हैं बल्कि गारंटर के तौर पर विज्ञापन में धर्मेंद्र और बॉबी देओल का जो एड्रेस दिया है, उस पते पर परिवार के साथ रहते हैं लेकिन एक बंगला होने के नाते सनी सुपर साउंड/सनी विला में रहने की जगह भी है, जहां कभी-कभार सनी रहते हैं और ये जगह पूरे देओल परिवार के आय का अच्छा स्त्रोत रहा है.बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है और 9 दिनों में 336.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बीच बंगले की नीलामी की खबर सनी देओल के लिए झटका हो सकती है.

Back to top button