x
लाइफस्टाइल

क्यों 13 को मानते हैं अनलकी नंबर,आज का दिन है अशुभ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शुक्रवार की 13 तारीख को बेहद दुर्भाग्‍यशाली माना जाता है. भले ही आप अंधविश्‍वासों पर यकीन करते हों या नहीं, लेकिन दुनिया में कई लोग ऐस हैं जो 13 तारीख खासकर की जो शुक्रवार को पड़ती है उसे खराब मानते हैं. हालांकि इन सबके पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. बहरहाल, यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि आख‍िर शुक्रवार की 13 तारीख को बदकिस्‍मत क्‍यों माना जाता है. 13 फ्राइडे के साथ-साथ इसे ब्लैंक फ्राइडे भी कहा जाता है.

यीशू के साथ धोखा

बहुत से लोगों का मानना है कि नंबर 13 के अशुभ होने का कारण यीशू की फांसी से जुड़ा है.मान्यता के मुताबिक, जिस यहूदा ने यीशू के साथ विश्वासघात किया था, वह लास्ट सपर के दौरान 13वां अतिथि था. यही कारण है कि 13 नंबर को अशुभ माना जाता है.आज के समय में भी डिनर टेबल पर एक साथ 13 लोगों के बैठने को अशुभ माना जाता है.अगर 13 लोग होते भी हैं तो बीच में एक टेडी बीयर को डाल दिया जाता है ताकि बैठने वालों की संख्या 13 न होकर 14 हो जाए.एक और धार्मिक मान्यता में माना जाता है कि देवताओं की एक डिनर पार्टी को लौकी नाम के 13वें अतिथि ने तबाह कर डाला था। उसकी वजह से दुनिया अंधकार में डूब गई थी.

13 नंबर से लोगों का डर इतना

13 नंबर से लोगों का डर इतना ज्‍यादा है कि इससे जुड़े एक से एक रोचक किस्‍से भारत में ही देखने को मिल सकते हैं.भारत के मशहूर शहर चंडीगढ़ को सेक्‍टर्स में बांटा गया है लेकिन इस शहर में सेक्‍टर 13 नहीं बनाया गया है. इस शहर को एक विदेशी आर्किटेक्‍ट ने डिजाइन किया था और चूंकि वह 13 को अशुभ मानता था इसलिए उसने 13 नंबर को स्किप कर दिया. यहां सेक्‍टर 12 और सेक्‍टर 14 हैं लेकिन इसके बीच का नंबर सेक्‍टर 13 गायब है.

इस तारीख की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं

  • दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान बकिंगम पैलेस पर इसी दिन बमबारी की गई.
  • अक्टूबर 1307 में फ्रांस के किंग फिलिप चतुर्थ के अफसरों ने सैकड़ों नाइट टेंपलर को कैद कर लिया और बाद में फांसी दे दी.
  • नवंबर 1970 में बांग्लादेश में भयानक समुद्री तूफान आया। उस तूफान में करीब 3 लाख लोगों की मौत हो गई थी.
  • चिली वायुसेना का एक विमान एंडीज पर्वतश्रृंखला में खो गया। उस हादसे में 16 लोगों को दो महीने बाद बचाया गया था। बचे हुए लोग बाकी मृत यात्रियों के शव को खाकर जिंदा थे.
  • नवंबर 2015 में आईएसआईएस ने पैरिस में एक साथ सात आतंकी हमले किए। उस हमले में 130 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों जख्मी हो गए.

Back to top button