x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बदले जा रहे जेठालाल?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah :‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी दर्शकों का फेवरेट शो है. टीआरपी की रेस में भी ये शो टॉप 10 में अपनी जगह मेंटेंन करके रखता है. इस शो के ज्यादातर कलाकार TMKOC से पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं. लेकिन शो के कई ऐसे कलाकार भी थे जो पिछले सालों में शो छोड़ कर चले गए या रिप्लेस कर दिए गए.

अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है जिसमें तारक मेहता (Taarak Mehta) के सेंटर अट्रैक्शन यानी ‘जेठालाल’ (Jethalal) को बदलने की बात सामने आई है. इस शो के बेहद पॉपुलर एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को लेकर खबर है कि एक्टर को शो से रिप्लेस किया जाने वाला है! शो को लेकर एक इंस्टा पेज ने पोस्ट जारी कर कहा है कि मेकर असित मोदी (Asit Modi) जेठालाला के रोल में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर सौरभ घाडगे (Saurabh Ghadge)को लेंगे. जानिए क्या है सच्चाई. टीवी की दुनिया में चलने वाला सबसे लंबा शो तारक मेहता को लेकर किए गए पोस्ट में कहा गया कि सौरभ घाडगे जेठालाल के किरदार को ओवरटेक कर सकते हैं. दरअसल, द सेंसेबल टाइम्स नाम के एक इंस्टा पेज से पोस्ट सामने आया था जिसमें बड़े अक्षरों में ब्रेकिंग न्यूज लिखा हुआ था.

साथ ही एक तरफ तारक मेहता शो का पोस्टर और दूसरी तरफ सौरभ घाडगे की फोटो लगी थी. इसमें लिखा गया था कि मेकर्स तारक मेहता में जेठा की जगह सौरभ को देने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब वायरल होने लगा जिसके बाद ये खबर यूट्यूबर के पास जा पहुंची. ऐसे में सौरव घाडगे ने इस खबर को सिरे से नकार दिया. साथ ही कहा कि ये मस्ती मजाक था यार. बता दें, शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हिंदी टीवी इंडस्ट्री का सबसे लंबा चलने वाला शो है. पिछले 14 सालों से ये शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. ऐसे में इस शो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

Back to top button