Close
विश्व

फलस्तीन के समर्थन में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ,लिख दी ये बड़ी बात

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. पाकिस्तान की शुरुआत इस मैच में खराब रही. पहले इमाम उल हक और बाद में बाबर आजम ने अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन बाद में अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में शानदार शतक ठोका. मोहम्मद रिजवान चोटिल होने के बावजूद अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने 121 गेंदो में कुल 131 रनों की पारी खेली. जीत का क्रेडिट उन्होंने गाजा के लोगों को दिया.

मोहम्मद रिजवान ने एक्स पर किया ये पोस्ट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई ने दखल दे दिया। मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में शतकवीर रहे मोहम्मद रिजवान फलस्तीन का समर्थन कर दिया है।रिजवान ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह (शतक) गाजा में हमारे भाई और बहनों के लिए हैं। इस जीत में योगदान देकर बेहद खुश हूं। इसका क्रेडिट पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जाता है।” खास कर अब्दुल्लाह शफीक और हसन अली को जिन्होंने जीत को काफी आसान बनाया. हैदराबाद के लोगों का इतना प्यार देखकर मैं काफी खुश हूं.”अब फैंस इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फैन्स ने की कार्रवाई की मांग

गौरतलब हो कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए बलिदान बैज लगा ग्लब्स पहना था। तब ICC ने इस पर एक्शन लिया था और लोगो हटाने के लिए कहा था। अब फैन्स उसी को याद दिलाते हुए आईसीसी से रिजवान पर भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

भारत की मेहमाननवाजी की तारीफ

रिजवान ने हैदराबाद में हुई खातिरदारी की भी तारीफ की। रिजवान ने एक्स हैंडल पर लिखा, “अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।” रिजवान से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी भारत के आतिथ्य का स्वागत कर चुके हैं।

इतिहास की सबसे यादगार जीत दर्ज की

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे यादगार जीत दर्ज की. इससे पहले टूर्नामेंट में किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर हासिल करते हुए जीत नहीं पाई थी. पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से मिले 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो विकेट 37 रन पर ही गंवा बैठी थी. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए नामुमकिन हो चुके लक्ष्य को हासिल कर लिया.बता दें कि 31 साल के मोहम्मद रिजवान के वनडे करियर का यह तीसरा शतक है. नाबाद 131 रन उनका बेस्ट स्कोर है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही लगाया. साल 2023 की बात करें, तो रिजवान अब तक 17 पारियों में 75 की औसत से 827 रन बना चुके हैं. उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक भी लगाया है. मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अगर वह लगातार इसी फॉर्म में रहे तो पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल तक भी पहुंच सकता हैं.

इजरायल और हमास के बीच लड़ाई छिड़ी

इजरायल और हमास के बीच बीते 5 दिनों से भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है. हमास के अचानक हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा में उसके ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहा है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए हैं. रिजवान ने अपनी जीत का क्रेडिट गाजा के भाई-बहनों को दिया. बता दें कि हमास ने इजरायल के गाजा पट्टी पर हमला किया। इस हमले में कई लोगों अपने जान गंवाई। इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कारवाई की। जानकारी के मुताबिक, गाजा में अभी तक करीब 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,600 घायल हुए हैं। मरने वालों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं।

Back to top button