x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023: इंग्लैंड के जो रूट ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट ने धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे 2023 वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया। अपनी पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की और वह रनों के मामले में इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं।

151 रनों की बड़ी साझेदारी

वैसे, मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.बांग्लादेश के खिलाफ 115 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (52) के आउट होने के बाद, बल्लेबाजी करने आये रुट ने डेविड मलान (140) के साथ 151 रनों की बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। रुट शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन शोरीफुल इस्लाम ने 42वें ओवर में 302 के स्कोर पर चलता किया। इंग्लिश बल्लेबाज ने 68 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली।वहीं, इस मैच की बात की जाए तो जो रूट 83 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं डेविड मलान 107 गेंद पर 140 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच 151 रन की साझेदारी हुई, जिसने मैच को इंग्लैंड के लिए बनाकर रख दिया.

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच को छोड़ा पीछे

विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान इंग्लैंड के जो रूट ने इतिहास रच दिया है. जो रूट वनडे विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा करन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने ऐसा कर ग्राहम गूच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से 897 रन बनाए थे. वहीं, अब रूट ने उनके इस आंकड़े को पार कर लिया है. बता दें कि इंग्लैंड की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब तीसरे नंबर पर इयान बेल हैं जिन्होंने 718 रन बनाए थे. एलन लंब ने 656 रन बनाने का कमाल किया था.बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले रुट के नाम 18 मुकाबलों में 835 रन दर्ज थे और उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर जाने के लिए 63 रनों की दरकार थी। इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर में रुट ने यह उपलब्धि अपने नाम की और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा। गूच के नाम 21 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 897 रन दर्ज थे।

जो रुट वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

इस मैच में जो रूट ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल, वह इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह कारनामा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान किया. जो रूट वर्ल्ड कप के 19वें मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने.

तीसरा वनडे वर्ल्ड कप

रुट को वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे स्क्वाड में चुना गया था और उन्होंने अभी तक अपने ऊपर जताये गए भरोसे को पूरी तरह से सही साबित किया है। वह अपनी शुरूआती दो पारियों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।आपको बता दें कि जो रुट के करियर का यह तीसरा वनडे वर्ल्ड कप है। उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप 2015 में खेला था और 2019 में विजेता टीम का भी हिस्सा थे।वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में तीसरे स्थान पर इयान बेल हैं. जिन्होंने 21 मैचों में 718 रन बनाए हैं. वही चौथे पर एलन लैम्ब हैं. उनके नाम 19 मैचों में 656 रन है.

रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम

वैसे, विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 2278 रन विश्व कप में बनाए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 1743 रन विश्व कप में बनाए थे. कुमार संगाकारा ने 1532 रन, ब्रायन लारा ने 1225 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.बता दें कि जो रूट ने विश्व कप के 19 मैच में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. स्ट्राइक रेट करीब 90 के आस- पास का रहा है. जो रूट अगर लगातार इसी फॉर्म में रहे तो वह इस साल विश्व कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. वह विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर थे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

Back to top button