Close
भारत

PM Modi ने तंजानिया की राष्ट्रपति हसन के साथ की द्विपक्षीय बैठक,इन MOU पर किये हस्ताक्षर

नई दिल्लीः तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन चार दिवसीय यात्रा पर भारत में पहुंची हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन के साथ व्यापक बातचीत की। दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर समझौता हुआ है जो दोनों देशों के रिश्ते को और मजबूती देगा। व्यापार क्षेत्र रक्षा क्षेत्र उद्योग सैन्य प्रशिक्षण से जुड़े एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

भारत-तंजानिया संबंधों का ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंजानिया को भारत का सबसे बड़ा और अफ्रीका में भारत का सबसे करीबी विकास भागीदार बताया और कहा कि आज का दिन भारत-तंजानिया संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है.तंजानिया के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अपने संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा, ”आज भारत और तंजानिया के रिश्तों में ऐतिहासिक दिन है. आज हम अपनी सदियों पुरानी दोस्ती को रणनीतिक साझेदारी में बदल रहे हैं.”

राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर भारत आईं तंजानिया की राष्ट्रपति का रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया.राष्ट्रपति हसन का आज पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्होंने राजघाट पर पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया.इससे पहले दिन में, सामिया सुलुहू हसन ने दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट मौजूदा संबंधों की सराहना की, यह देखते हुए कि उनकी यात्रा से भारत और तंजानिया के राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “व्यापार और निवेश पर, संख्याएं संतोषजनक हैं. तंजानिया में निवेश में भारतीय निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. परियोजनाओं का मूल्य भी बढ़ रहा है. व्यापार मात्रा पर, संख्या बढ़ रही है. हम 2022 तक की बात कर रहे हैं, हमारा आंकड़ा 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. इसलिए यह भारत को तंजानिया में तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और हमारे देश में पांचवां सबसे बड़ा निवेशक बनाता है.”

G20 में शामिल होने के बाद पहले अफ्रीकन राष्ट्राध्यक्ष का भारत दौरा

इस दौरान पीएम मोदी और तंजानिया की राष्ट्रपति ने हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। तंजानिया के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली यात्रा है, लेकिन वे भारत और भारत के लोगों से लंबे अरसे से जुड़ी हैं। अफ्रीकन यूनियन के G20 में स्थाई सदस्य के रूप में जुड़ने के बाद पहली बार हमें किसी भी अफ्रीकन राष्ट्राध्यक्ष का भारत में स्वागत करने का अवसर मिला है।”

लोकल करेंसी में दिया जाएगा व्यापार को बढ़ावा

साथ ही उन्होंने कहा, “आज का दिन भारत और तंजानिया के संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज हम अपनी सदियों पुरानी मित्रता को भावी रणनीतिक साझेदारी के सूत्र में बांध रहे हैं। भारत और तंजानिया आपसी व्यापार और निवेश के लिए एक-दूसरे के महत्वपूर्ण साझेदार हैं। दोनों पक्ष लोकल करेंसी में व्यापार बढ़ाने के लिए एक एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं।”

PM मोदी ने कहा, “भारत ने ICT केंद्रों, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रक्षा प्रशिक्षण, ITEC और ICCR छात्रवृत्ति के माध्यम से तंजानिया के कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जल आपूर्ति, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करते हुए हमने तंजानिया के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है।”

आतंक के खिलाफ लड़ेंगे

PM मोदी ने कहा, “भारत और तंजानिया इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरा है। इस संबंध में हमने आतंकवाद-निरोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।”

रक्षा क्षेत्र में पांच साल के रोड मैप पर तैयार करने पर बनी सहमति

PM मोदी ने कहा, “IIT मद्रास द्वारा जंजीबार में एक केंद्र खोलने की घोषणा हमारे संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रक्षा के क्षेत्र में हम 5 साल के रोडमैप पर सहमत हुए हैं। इसके जरिए सैन्य प्रशिक्षण, समुद्री सहयोग, क्षमता निर्माण और रक्षा उद्योग जैसे क्षेत्रों में नए आयाम जुड़ेंगे। मुझे खुशी है कि तंजानिया ने G20 शिखर सम्मेलन में भारत द्वारा शुरू किए गए वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है।”

दहशतगर्दी इंसानियत के लिए खतरा:PM

पीएम ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हम पंचवर्षीय रूपरेखा पर रजामंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे सैन्य प्रशिक्षण, समुद्री क्षेत्र और रक्षा उद्योग जैसे क्षेत्रों में तआवुन को नए राह मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और तंजानिया इस बात पर एक राय रखता है कि दहशतगर्दी पूरी इंसानियत के लिए सबसे गंभीर खतरा है. पीएम ने कहा, “हमने दहशतगर्दी के खिलाफ लड़ाई में परस्पर सहयोग बढ़ाने का फैसला भी किया है”. उन्होंने तंजानिया को हिंद-प्रशांत में एक महत्वपूर्ण साझेदार भी बताया. राष्ट्रपति सामिया हसन के दौरे से भारत और तंजानिया के बीच तारीखी और दोस्ताना रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.

6 समझौतों पर हस्ताक्षर

दोनों लीडरान की मुलाकात के दौरान भारत और तंजानिया ने डिजिटल, सकाफत, खेल, समुद्री उद्योग और वाणिज्यिक असैन्य व्यापारी जहाजों की गतिविधि और पहचान पर पूर्व सूचना साझा करने के शोबे में सहयोग मुहैया कराने के लिए छह मुआहिदों पर साइन किए. चर्चा के बाद मीडिया को दिए बयान में पीएम मोदी ने भारत और तंजानिया को बिजनेस और इंवेस्टमेंट के लिए अहम साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों पक्ष लोकल करेंसी में व्यापार बढ़ाने के समझौते पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रेसिडेंट हसन की मौजूदगी में कहा कि “आज भारत और तंजानिया के बीच रिश्तों का तारीखी दिन है आज, हम अपनी सदियों पुरानी दोस्ती को रणनीतिक भागीदारी में बांध रहे हैं”

Back to top button